अमरावती

अंजनगांव बारी में गंदगी का साम्राज्य

स्थानीय प्रतिनिधियों का दुर्लक्ष

* नागरिकों के स्वास्थ्य को धोखा
अंजनगांव बारी/दि.5- विगत कुछ दिनों से यहां के चावली चौक कन्या शाला, लड़कों की स्कूल व ज्येष्ठ व्यक्तियों को बैठने लिए बेंचेस के सामने की नालियां अस्वच्छ व गंदी होकर अतिक्रमण बढ़ा है. इससे विद्यार्थी, ज्येष्ठ नागरिक व नागरिकों को नाहक परेशानी सहन करनी पड़ रही है. इसी तरह वार्ड क्र. 6 में भी गंदगी का साम्राज्य होकर दुर्गंध से नागरिक परेशान हो गए हैं. जिसके चलते गांव की साफ सफाई करवाने की मांग की जा रही है.
17 सदस्य संख्या वाले अंजनगांव बारी ग्रामपंचायत में कुल 6 वार्ड होकर अपने-अपने वार्ड की समस्याएं हल करने की जिम्मेदारी ग्रा. पं. सदस्य की होती है. लेकिन यह जिम्मेदारी उठाने कोई तैयार नहीं होने का आरोप नागरिकों द्वारा किया जा रहा है. जिसके चलते इसकी नाहक परेशानी नागरिकों को सहन करनी पड़ रही है. इस बाबत अनेक बार शिकायतें भी की गई लेकिन इसकी दखल स्थानीय प्रशासन ने नहीं ली. गांव में गंदगी के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य को धोखा निर्माण हुआ है. लोकप्रतिनिधियों से इस ओर ध्यान देने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.

Back to top button