अमरावती

डफरीन अस्पताल परिसर में गंदगी का साम्राज्य

गर्भवती महिला व शिशुओं का स्वास्थ्य खतरे में

* शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
अमरावती/दि.16– जिला महिला अस्पताल डफरीन में गंदगी का साम्राज्य है. अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने की नाली खुली रहने से बदबू फैल रही है.जिसके कारण अस्पताल में दाखिल गर्भवती माता व शिशुओं के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. तथा उनके साथ रहने वाले परिवार के सदस्यों को बदबू का सामना करना पड रहा है. गर्भवती महिला व शिशुओं के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण होने से चिंता व्यक्त की जा रही है. गंदगी के कारण अस्पताल परिसर में सुअरों का मुक्त संचार बढ गया है. इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. बतादें कि, जिला महिला अस्पताल में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं उपचार के लिए दाखिल होती है. इसलिए गर्भवती महिला व नवजात की स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्पताल परिसर स्वच्छ रहना जरूरी है. किंतु डफरीन अस्पताल की अस्वच्छता की समस्या गंभीर होती जा रही है. अस्पताल में श्रेणी-4 के स्वच्छता कर्मचारियों के 50 प्रतिशत पद रिक्त है. जिसके कारण अन्य कर्मचारियों पर अस्पताल की स्वच्छता को बोझ अधिक है. सफाई का अभाव रहने से अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने से बहने वाली नाली का गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है. सुअरों के मुक्त संचार से अस्पताल परिसर में गंदगी फैल रही है. जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला, प्रसुता, शिशुओं के साथ ही डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य को भी खतरा निर्माण हो गया है.

संबंधितों से शिकायत की है
अस्पताल परिसर में सुअरों का मुक्त संचार रहने से इस संबंध में मनपा के संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है. तथा खुली नाली का निर्माण कार्य करने की मांग भी सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग से की है.
– डॉ.विनोद पवार,
चिकित्सा अधीक्षक, डफरीन

Related Articles

Back to top button