अमरावती

लालखडी परिसर में गंदगी का साम्राज्य, जनस्वास्थ्य खतरे में

इंडियन नेशनल लीग ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती / दि. ५– शहर के पश्चिमी क्षेत्र में अनेक समस्याओं का अंबार है. यहां के लालखड़ी परिसर में गंदगी का साम्राज्य दिखाई देता है. उस्मान नगर, हाजरा नगर, इरफान नगर, इमाम नगर आदि क्षेत्र में नालियां की सफाई नहीं की जाती, इतनाही तो अनेक स्थानों पर कचरे के ढेर लगे है. जिसके कारण मच्छरों की पैदास बढकर जनस्वास्थ्य खतरे में आ गया है. प्रशासन ने इस समस्या का समाधान करना जरूरी है. जल्द ही इस संदर्भ में कोई उपाय नहीं किया गया तो मनपा का घेराव करने की चेतावनी इंडियन नेशनल लीग के महाराष्ट्र सेकेट्री इकबाल साहिल ने दी है. उनका कहना है कि, शहर के पश्चिमी क्षेत्र के साथ हमेशा दोगला पन किया जाता है. यहां के रास्ते, नालियों का इतना बुरा हाल हो गया है कि ऐसा लगता है ये इलाका महानगर पालिका का हिस्सा ही नहीं है. नालियों का गंदा पानी घरों में घुसता है, जिसके कारण बच्चे और बुजुर्ग बीमारियों की चपेट में आ रहे है. यहां के लोगों को स्वयं नालियों की सफाई करना पड़ रहा है. चौक चौराहों पर कचरों के ढेर लगे है. नालियों की गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रमाण बढ़ गया है. बावजूद इसके प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है. परिसर की समस्या को लेकर क्षेत्र वासियों ने कई बार अवगत कराया लेकिन सफाई ठेकेदार व अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है. रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. ऐसे में परिसर में फैली गंदगी से नागरिक परेशान हैं. बीमारियों का प्रमाण बढ़ रहा है. अगर जल्द ही समस्या हल नहीं हुई तो मनपा का घेराव करने की चेतावनी इकबाल साहिल ने दी है.

Related Articles

Back to top button