पश्चिमी क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य
क्षेत्रवासियों ने मनपा उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
* जल्द सफाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/दि.7-शहर के पश्चिमी क्षेत्र के साथ हमेशा दोगला पन किया जाता है. लालखड़ी परिसर में कई मोहल्ले बसे हुए है. लालखडी, उस्मान नगर हाजरा नगर, इरफान नगर, इमाम नगर, रजा नगर में गंदगी साम्राज्य रहने से इकबाल साहिल सहित क्षेत्रवासियों ने मनपा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा तथा जल्द से जल्द यह समस्या हल करने की मांग की. उक्त क्षेत्र के रोड, नालियों का इतना बुरा हाल हो गया है की ऐसा लगता है ये इलाका महानगर पालिका का हिस्सा ही नहीं है. नालियों का गंदा पानी घरों में घुसता है. जिसके कारण यहां पर बीमारियों पैर पसार रही है. घरों के सामने तथा चौक चौराहों पर कचरों के ढेर लगे है, नालियों की गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रमाण बढ़ गया है. बावजूद सफाई की ओर अनदेखी की जा रही है. उक्त क्षेत्र में निर्माण समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे, यह चेतावनी ज्ञापन में दी गई. ज्ञापन देते समय इकबाल साहिल सहित अब्दुल रशीद, अहमद शेख, अब्दुल नफीस, सय्यद रियाज, शेख अमीन, मुहम्मद साजिद, मुन्ना शाह, दानिश खान, आसिफ खान, शेख जाबिर, मुहम्मद फारूक , अशफाक भाई, ज़ुबैर भाई, जावेद खान, अफजल भाई, अफसर खान , छोटू भाई, शेख जमील, किस्मत खान, अमजद खान आदि मौजूद थे.