अमरावती

गाडगेनगर से पंचवटी उडानपुल के नीचे गंदगी का साम्राज्य

परिसरवासियों ने की साफसफाई की मांग

अमरावती-दि. 14 गाडगेनगर प्रभाग के घर- घर से कचरा घंटा गाडी द्बारा जमा किया जाता है. किंतु घंटा गाडियों में क्षमता से अधिक कचरा रहने की वजह से व कचरा गाडगेनगर से पंचवटी के उडानपुल के नीचे डाल दिया जाता है. जिससे उडानपुल के नीचे जगह-जगह कचरे का ढेर दिखाई दे रहा है और परिसर में गंदगी फैल रही है. इस रास्ते से शिक्षण के लिए विद्यार्थी कॉलेज, महाविद्यालय जाते है. जिससे उन्हें गंदगी की वजह से परेशानी का सामना करना पड रहा है.
उडानपुल के नीचे जमा जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. जिससे परिसर के नागरिको के स्वास्थ्य पर असर पड सकता है. नगरसेवको द्बारा भी इस संदर्भ में ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है. परिसर को स्वच्छ रखने की जबाबदारी किसकी है. यह प्रश्न परिसर के नागरिको द्बारा उपस्थित किया जा रहा है. परिसर में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडाई जा रही है. संपूर्ण परिसर को स्वच्छ कर यहां कंटेनर रखा जाए, ऐसी मांग गाडगेनगर परिसरवासियों द्बारा की गई. तत्काल कचरे को लेकर उपाय योजना न किए जाने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी गाडगेनगर परिसरवासियों ने दी.

Back to top button