अमरावतीमहाराष्ट्र

कांडली के अंसार नगर में गंदगी का साम्राज्य

ग्रापं की अनदेखी से परिसरवासी नालियां साफ करने मजबूर

परतवाडा/ दि. 21– समीपस्थ कांडली ग्राम पंचायत अंतर्गत आनेवाले अंसार नगर में पिछले अनेक दिनों से नालियों की सफाई न होने से नाली का गंदा पानी सडक पर जमा हो रहा है. ग्राप की अनदेखी के चलते परिसरवासियों को खुद नालियां साफ करने के लिए मजबूर होना पड रहा है. नालियां चोकअप होने के चलते नाली व गंदा पानी सडक पर जमा होने से मच्छरों का प्रादुर्भाव बढने से डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने संभावना बढती दिखाई दे रही है.
सडक के किनारे जगह- जगह पर कचरे का ढेर लगा हुआ है. नालियों में मच्छरों का प्रादुर्भाव बढ रहा है. अनेको बार ग्रापं से परिसर की साफ सफाई किए जाने की मांग नागरिकों द्बारा किए जाने पर भी ग्रापं द्बारा इस एरिया में सफाई कर्मचारी भिजवाया न जाने की वजह से परिसर के नागरिक स्वयं नालियों की सफाई कर रहे हैं और नालियों में से निकला मलबा भी उठाया नहीं जा रहा. परिसरवासियों ने तत्काल नालियों की सफाई करने की मांग ग्रापं प्रशासन से की हैं.

Back to top button