अमरावतीमहाराष्ट्र

लालखडी, इमाम नगर, इरफान नगर में गंदगी का साम्राज्य

परिसर वासियों में रोष, समाजसेवी इकबाल साहिल करेंगे आंदोलन

अमरावती/ दि.18– शहर के लालखडी, इमामनगर , इरफान नगर, बिस्मिल्ला नगर, उस्मान नगर परिसर में गंदगी का साम्राज्य है.परिसर में गंदगी को लेकर नागरिकों में रोष व्याप्त है. जिसमें समाजसेवी इकबाल साहिल परिसरवासियों को लेकर मनपा व स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव करेेंगे. इकबाल साहिल ने कहा कि मनपा द्बारा हमेशा ही शहर के पश्चिम क्षेत्र के साथ भेदभाव किया जाता रहा हैं.
पश्चिम क्षेत्र के लालखडी, उस्माननगर, हाजरा नगर,इरफान नगर,इमान नगर की नालियां साफ नहीं रहने से यहां रहनेवालों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस रहा है. साथ ही बच्चें और वृध्द बीमारियों का शिकार हो रहे है. लालखडी परिसर में तो यह आलम कि लोगों को हाथों से नालियां साफ करनी पड रही है. घरों के सामने कचरे का ढेर लगा है. चौक चौराहों का भी यही हाल हैं. नालियों की गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रादुर्भाव बढ रहा है.
सफाई ठेकेदार व अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. इसका जिम्मेदार कौन, ऐसा सवाल उठाते हुए इकबाल साहिल ने मनपा व स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. उनके साथ परिसर के अफजल भाई, अफसर खान , छोटू भाई, शेख जमीर, किस्मत खान, अमजत खान, आसीफ भाई, मो. साजिद, वहीद खान, सोनू खान, अब्दुल रहमान आदि मनपा कार्यालय पहुंच कर आंदोलन करेंगे, ऐसा इकबाल साहिल ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा कहा.

Back to top button