अमरावती

लॉन में गिरकर कर्मचारी की मौत

नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के होटल आदित्य की घटना

अमरावती/ दि.20 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रहाटगांव स्थित होटल आदित्य में काम करने वाले कर्मचारी होटल परिसर स्थित लॉन में काम करते वक्त नीचे गिर जाने के कारण उनकी मोैत हो गई. घायल अवस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में ले जाया गया, परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद कर्मचारी को मृत घोषित किया.
संतोष वामराव डेहनकर (32, वलगांव) यह लॉन में गिरने के कारण मरने वाले होटल के कर्मचारी का नाम हेै. वलगांव निवासी संतोष डेहनकर पिछले 9 वर्षों से होटल आदित्य में सहयोगी के रुप में काम करते थे और होटल में ही रहते थे. शनिवार की दोपहर वे होटल के लॉन में काम कर रहे थे. अचानक संतुलन बिगडकर वे जमीन पर गिर पडे, जिसके कारण संतोष घायल हो गया. उन्हेें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित किया. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Back to top button