अमरावती

शिक्षकों सहित कर्मचारियों को भी प्रगती योजना लागू करें

महाराष्ट्र राष्ट्र प्राथमिक शिक्षक समिति की मांग

अमरावती/ दि.7 – शिक्षकों सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी सुधारित सेवा अंतर्गत प्रगती योजना लागू कर भेदभाव दूर किया जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व वित्तमंत्री अजीत पवार से की गई. महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति व्दारा इस आशय का निवेदन अध्यक्ष गोकूलदास राउत, जिला महासचिव संभाजी रेवाले, प्रदेश प्रसिद्धी प्रमुख राजेश सावरकर व्दारा सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि शिक्षकों की पदोन्नतियों के अवसर कम रहने की वजह से राज्य सरकार व्दारा अपने कर्मचारियों के लिए 10,20 व 30 साल ऐसे तीन लाभों के सुधारित सेवा अंतर्गत प्रगती योजना लागू की गई. मार्च 2019 में अध्यादेश भी निकाला गया यह योजना सिर्फ शासकीय कर्मचारियों को ही लागू की गई. इस योजना से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी वंचित रहे. तत्काल इन्हें भी योजना का लाभ दिया जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षा समिति व्दारा की गई.
मांग पूरी न किए जाने पर महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति व्दारा आंदोलन की भी चेतावनी निवेदन व्दारा दी गई. इस अवसर पर कार्याध्यक्ष मनीष काले, जिला उपाध्यक्ष गोविंद मुंडे, राज्य प्रसिद्धी प्रमुख राजेश सावरकर, महिला आघाडी प्रमुख सरिता काठोले, महासचिव योगिता जीरापुरे, कोषाध्यक्षा भावना ठाकरे, कार्याध्यक्ष सुषमा वानखडे, प्रदेश महिला प्रतिनिधि प्रविणा कोल्हे, तहसील अध्यक्ष विनोद पाल, प्रफुल्ल शेंडे, अजय पवार, तुलसीदास धांडे, छगन चौधरी, योगीराज मोहोड, सुनील बोकाडे, राजेश ठाकरे, संजय बाबरे, उमेश चुनकीकर, प्रफुल्ल वाठ, श्यामकांत तडस, शैलेंद्र दहातोंडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button