अमरावती

जाधव गु्रप की प्रतिष्ठा बढाने का कर्मचारी सपना देखे

उद्योजक संजय जाधव का प्रतिपादन

फाउंडेर्स डे-क्रिएटिंग लीगसी सहोत्साह मनाया गया
वाइट हाउस में संजय जाधव का 61वां जन्मदिन समारोह
अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही बडी संख्या में
अमरावती/दि.4- वर्तमान में जाधव ग्रुप ऑफ कंपनी उद्योग विश्व मे ब्रांड बन गया है. इसे मिल का पत्थर कहा जा सकता है. लेकिन यह सफर आसान नहीं था. वर्ष 1985 मे रिपेअरिंग, स्पेअर्स व आगे संपूर्ण मशीन का उत्पादन किया. 23 साल में 12 यूनिट खडे किए. 100 प्रोडक्ट तैयार किए जाते है. अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए औद्योगिक क्षेत्र का यह सफर लगातार जारी है. यह सफलता मेरी नहीं बल्कि मेरे सहयोगी और कर्मचारियों की है. केवल पैसा नहीं कंपनी की प्रतिष्ठा बढाने का लक्ष्य है और इस पर कामगार सहित सभी ने सहयोगियों ने ध्यान देना चाहिए. यूरोप सहित विश्व में सभी तरह सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने का लक्ष्य रखने का प्रतिपादन जाधव ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जाधव ने किया. वे बडनेरा रोड स्थित वाइट हाउस में आयोजित अपने 61वें जन्मदिन तथा फाउंडर्स डे-क्रिएटिंग लीगसी समारोह में बोल रहे थे.
समारोह में मंच पर उद्योजक संजय जाधव की मातोश्री सुधाताई जाधव, वरिष्ठ बंधु राजीव जाधव, डायरेक्टर स्मिता संजय जाधव, हेमंत जाधव, सीईओ सुधीर पेटकर, व्यवसायिक अमित आरोकर, विनोद कुनाके उपस्थित थे. संजय जाधव ने आगे कहा कि, हमारे सहयोगियों को अधिक ज्ञान मिलने के लिए हम लगातार प्रशिक्षण देते है. इसके लिए निधि का भी प्रावधान किया गया है. सैकडों वर्ष कंपनी का नाम अखंडित रहे इसके लिए नए कौशल्य सभी आत्मसात करें. केवल पैसा ही कंपनी का लक्ष्य नहीं है. इस कंपनी के पार्ट रहे सभी का विकास हो और वह आगे बढे इसमें में ही हमारी खुशी है. उत्पादन कि खामियां दूर कर ग्राहकों का समाधान किया. कामगार, डिलर्स, फायनांसर्स, सप्लायर्स का विश्वास महत्व का रहता है. यह कार्यक्रम आयोजित करने में ‘फाउंडर्स-डे’ की संकल्पना कामगारों की है. इसमें उनका उत्साह तो है ही साथ ही जिम्मेदारी भी है. कंपनी ने आज जो नाम व विश्वास प्राप्त किया है वह सफलता मेरे सहयोगी व कामगारों की भी है.
परिवार की तरफ से उपस्थित जाधव की चार पीढियों ने व कंपनी की तरफ से सीईओ सुधीर पेटकर, संजय जाधव, प्रणव चिमोटे, प्रवीण शिंदे, सचिन मोरे ने संजय जाधव का सत्कार किया व जन्मदिन की शुभेच्छा दी. इस अवसर पर उन्होंने समयोचित विचार भी व्यक्त किए. इस अवसर पर इसीई इंडिया के अमित आरोकर, लक्ष्मी टे्रडिंग कॉर्पोरेशन के विनोद कुकाने, सीईओ सुधीर पेटकर के अलावा युवा कर्मचारी विनोद कलंबखेडे व विलास शेंडे ने भी कर्मचारियों की तरफ से अपने मनोगत व्यक्त किए. कार्यक्रम में सीईओ सुधीर पेटकर, अनिकेत बहाले, प्रणव चिमोटे, सचिन मोरे, प्रवीण शिंदे ने संजय जाधव को जन्मदिन की शुभेच्छा देते हुए पुष्पगुच्छ प्रदान किया. प्रास्ताविक कश्मीरा जाधव ने संचालन व आभार प्रदर्शन अतुल चव्हाण ने किया. कार्यक्रम के आयोजन व सफलतार्थ अनिकेत बहाले, राधिक पाठक, राहुल बमनोटे, परमिंदरसिंह सहानी, मयुर ठाकरे, सचिन लांजेवार, विशल भोंगाडे, चंद्रकांत वाघमारे, धीरज मानकर, मनोज मानके, मंगेश तलमोरे, गौरी भोयर, मनीष फाटे, विलास शेंडे, कैलाश मोरे, विनोद कलमखेडे, हरिदास मेटकर, मनीष पांडे, नीरज तिवारी, रवि गायकवाड, पंकज पडसपगार, अमोल पुनसे ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में सात्विक बहाले, शंतनू जाधव, मिनाक्षी जाधव, आशा जाधव, सई जाधव, वरुण मालू, प्रणव चिमोटे, प्रवीण शिंदे, सचिन मोरे आदि उपस्थित थे.
संजय में जिद्द और काम की लगन-सुधाताई जाधव
कार्यक्रम में उद्योजक संजय जाधव की माता सुधाताई जाधव ने कहा कि उन्हें चार बेटे और एक बेटी है. जीवन में सभी सफल और सुखी है. लेकिन इन पांच संतानों में से सबसे होनहार और चाहिए वह अपनी जिद्द और लगन से प्राप्त करनेवाला उनका बेटा संजय है. अपनी मेहनत से वह यहां तक पहुंचा है इसकी उन्हें खुशी व समाधान भी है. वह और भी ऊंचाई तक पहुंचे, ऐसी मनोकामना अपने आशीर्वाद भाषण में सुधाताई जाधव ने व्यक्त की और अपनी मधुर आवाज में ‘तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार…’ गीत सुनाकर अपने बेटे संजय को शुभेच्छा दी.
विजन, हार्डवर्क और लगन से संजय आगे बढा-राजेंद्र जाधव
कार्यक्रम में संजय जाधव के वरिष्ठ बंधु राजेंद्र जाधव ने कहा कि, यह एक योगायोग है की आज टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी टाटा और अमरावती के टाटा यानी संजय जाधव का जन्मदिन एक ही दिन है. अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए राजेंद्र जाधव ने कहा कि, हम दो भाईयों ने केवल 1 लाख 25 रुपए की पूंजी पर कंपनी की शुरुआत की. जगह छोटी थी, सहयोगी नहीं थे, लेकिन तब मोहम्मद वली, हबीब खान, विजय देशमुख और साबले नामक सहयोगियों की सहायता और संजय जाधव की जिद्द और लगन के कारण शुरु किया गया उद्योग अथक परिश्रम के बाद इतना विशाल हुआ. इसके लिए आवश्यक कला, विजन, हार्डवर्क और लगन संजय के महत्वपूर्ण कार्य है. मशीन बनाना उनकी पसंद रही हैं. शुरुआत में जिनिंग प्रेसिंग के पार्ट बनाना और उसके लिए रात-दिन काम करना और जो कहा वैसे प्रोडक्ट तैयार करने से यह ग्रुप बढता गया. शुरुआत से लेकर अब निर्यात तक संजय की सफलता का यह सफर अभिमानास्पद हैं.
लोगो और एचआर मेन्युअल्स का अनावरण
जाधव गिअर्स लि. और जाधव ले लैंड के नए लोगो का अनावरण किया गया. युवा डायरेक्टर कश्मीरा जाधव ने संकल्पना विषद की. खेती उद्योग यह हमारी जान है. इस कारण लोगों में नयापन और परंपरा का समन्वय रखा गया है, ऐसा कहते हुए लोगों की संकल्पना उन्होंने रखी. साथ ही एचआर मेन्युअल्स का अनावरण किया.
स्मिता जाधव का सामाजिक बंधुभाव
डॉयरेक्टर स्मिता जाधव ने कहा कि हमारे विवाह को 35 वर्ष हुए. विविध अनुभव लेते हुए घर संसार बढता गया. साथ ही उद्योग भी बढता गया. परिवार और कंपनी का विचार करते हुए सामाजिक बंधुभाव के रुप में नागपुर के वीएसएम अनाथालय व मातोश्री वृद्धाश्रम को यथाशक्ति चंदा दिया जाता है.
विविध मान्यवर, कर्मचारी व कामगारों का सत्कार
कंपनी की तरफ से प्रतिष्ठित नेता, उत्कृष्ट योगदान, सर्वोत्तम विक्रेता, सर्वोत्तम ठेकेदार, आश्वासक नेता आदि विविध श्रेणी में सुधीर पेटकर, विजय देशमुख, हेमंत जाधव, राधिक पाठक, अब्दुल्ला, अजय राठी, एम.एम. पटेल, विनोद फुकाने, मो. अक्रम, राहुल लुंगे, नीरज सराफ, निखिल जुमडे, हेमंत लव्हाले, धीरज बंड, प्रवीण शिंदे, प्रणव चिमोटे, सचिन मोरे, संजय ढोले, अथर खान, कमलेश मरसकोल्हे, हेमंत कालपांडे, सतीश गुल्हाने, किरण बंड, नवनीत जोगी, शिवानी उगले, अमित टाके, मयुर, विद्याधर जवंजाल, संतोष कक्कड, किशोर राजुरकर, पवन अंबडकर, विनोद नागरे, विशाल गोंगाडे, सुरेंद्र सूर्यवंशी, अक्षय अतकरे व सहयोगी, फरतोडे, नितिन राउत, रुपेश काकडे, धनराज निखाडे व सहयोगी, सराफ व सहयोगी,दरेकर व सहयोगी, प्रणव व सहयोगी, कोरडे व सहयोगी, मुुंकुद भुजबल व सहयोगी, पीहुलकर व सहयोगी, रितेश ठाकरे और उनके सहयोगी, देवानंद लाटेकर, गिरीश विघे, मनोहर कवटकर, शुभम काले, प्रदीप सालेकर, प्रणव गावंडे, अंकित डांगे, प्रवीण ढोबले, अजय जगताप, मनोज मोहोड, अनिल वाघ, निलेश भालेराव, अश्विनी खडसे, मेश्राम, प्रताप अलसपुरे, चेतन चौधरी, शशिकांत गोंडाने, सचिन लांजेवार, योगेश हातेकर, प्रभाकर लकडे, रतन ढवले, इमरान खान, शेख मिराज पटेल, सचिन लांडे आदि को सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button