अमरावतीविदर्भ

वोडाफोन के खिलाफ कर्मचारियों ने कामगार आयुक्त को दी शिकायत

राज्यमंत्री बच्चु कडु ने दिये कार्रवाई के आदेश

अमरावती/दि.२ – येवदा निवासी अंशुमन घोंगरे वोडाफोन-आयडीआय कंपनी में इंजिनिअर के पद पर कार्यरत थे. उन्हे बगैर पूर्व सूचना से ही काम से निकाल दिया. तब उन्होंने राज्य मंत्री बच्चु कडु से सहायता मांगी और कंपनी के खिलाफ कामगार आयुक्त से शिकायत की. मंत्री कडु ने उचित कार्रवाई करने के आदेश दिये है.

राज्य मंत्री बच्चु कडु से दी शिकायत में उन्होंने कहा है कि, अंशुमन घोंगरे को वोडाफोन-आयडीआय कंपनी में आरएफ इंजिनिअर पद पर १७ फरवरी से कार्यरत था. १५ मार्च तक इसे कंपनी द्बारा दैनिक वेतन अदा किया गया. नियुक्ति देते समय २१ हजार रुपए प्रति माह वेतन का ऑडर दिया था. फिर भी कंपनी ने ३० मार्च को ६ हजार ५०० रुपए, ९ मई को ८ हजार ८२८ रुपए इस तरह कुल १५ हजार ३२८ रुपए ही वेतन दिया. इतना ही नहीं तो कंपनी ने लॉकडाउन का कारण बताकर बगैर पूर्व सूचना दिये ही नौकरी से हटा दिया. वेतन न देने और नौकरी से हटाने के कारण कंपनी व्यवस्थापकों की जांच कर कडी कार्रवाई की जाए. तथा वेतन के बकाया रुपए वसूल कर अदा किये जाये. ऐसी मांग पर मंत्री बच्चु कडु ने कामगार आयुक्त को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिेये है.

Related Articles

Back to top button