अमरावती

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारी सीपी के हस्ते सम्मानित

क्राईम ब्रांच समेत विविध थानों के कर्मचारियों का समावेश

अमरावती/दि.13 – पुलिस आयुक्त ने कल 12 अप्रैल को आयोजित की हुई बैठक में आयुक्तालय के विविध पुलिस स्टेशन व शाखाओं में काम करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों व्दारा किये गए उत्कृष्ठ कार्योंं बाबत उनकी प्रशंसा कर उनको प्रशस्तीपत्र दिया गया. इसमें विविध थाने में दाखल हुए कुल पांच मामलों का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सत्कार किया है.
इसमें क्राईम ब्रांच शाखा अमरावती शहर स्थित अधिकारी व कर्मचारियों ने नागपुरी गेट क्षेत्र में 31 मार्च को 366 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया. इसमें पीएसआई नरेशकुमार मुंडे, पुलिस हेडकाँस्टेबल राजूआप्पा बाहेनकर, पुलिस सिपाही फिरोज खान नूर खान, नायब पुलिस सिपाही सतीश देशमुख, दिनेश नांदे, निवृत्ति काकड आदि का समावेश था. साथ ही क्राईम ब्रांच अमरावती शहर स्थित अधिकारी, कर्मचारियों ने नागपुरी गेट में चार आरोपियों के पास से 5 देशी पिस्तौल और 23 जिंदा कारतुस जब्त किये. इसमें पीएसआई राजकिरण येवले, पुलिस हेडकाँस्टेबल राजेश राठोड, नायब पुलिस सिपाही निलेश जुनघरे, नायब पुलिस सिपाही गजानन ढेवले, सैय्यद इमरान, चेतन कराडे, प्रशांत नेवारे आदि का समावेश था. इसके साथ सायबर पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने धोखाधडी के दाखल मामलों की रकम फरियादी को दिलवाई. इसमें पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, पुलिस उपनिरीक्षक कपील मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक श्याम तायडे, दिपक बदरके, चैतन्य रोकडे, पंकज गाडे, गजानन पवार, उल्हास टवलारे आदि का समावेश था. पुलिस स्टेशन वलगांव स्थित मामले के प्रलंबित शराब का स्टॉक जब्त किया था. इसमें पीआई देवेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजय दहातोंडे, सुधीर गायगोले, विजय वाट आदि का समावेश था तथा विशेष दल ने शहर में चल रहे अवैध धंधों पर अंकुश रखने के लिए छापामार कार्रवाई की.उसमें सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे, पुलिस नियंत्रण कक्ष के सतीश इंगले, खोलापुरी गेट के पुलिस सिपाही सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सूरज मेश्राम आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button