अमरावती

जिले के नगर परिषद व नगर पंचायत के कर्मचारी तीन चरणों में करेंगे आंदोलन

मांगों की पूतर्ता नहीं होने पर लिया गया निर्णय

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.३० – नगर परिषद व नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों की विविध मांगों को लेकर अनेक मतर्बा निवेदन देकर व आंदोलन करने के बावजूद भी सरकार की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिसके चलते 1 अप्रैल से राज्य की सभी नगर परिषद, नगर पंचायत के कर्मचारी संगठन के राज्याध्यक्ष विश्वनाथ घुगे, राज्यउपाध्यक्ष दिपक रोडे व राज्य सचिव रामेश्वर वाघमारे के नेतृत्व में पूरे राज्य में तीन चरणों में आंदोलन करेंगी. इस आशय की जानकारी संगठन के राज्य सहायक सचिव गणेश खडके व अनिल तायडे ने दी है. राज्य की नगर परिषद नगर पंचायत कर्मचार, संवर्ग कर्मचारी संगठन व सफाई कामगार मजदूर संगठन संलग्नित नगर परिषद व नगर पंचायत कर्मचारी संगठन आंदोलन में शामिल होगी.
अप्रैल से मई के दरम्यान तीन चरणों में यह आंदोलन किया जाएगा. 1 अप्रैल को सभी कर्मचारी काली फितीयां बांधकर काम करेंगी. 15 अप्रैल को कलम बंद आंदोलन और 1 मई को महाराष्ट्र दिवस से सभी कर्मचारी बेमियादी कामबंद आंदोलन शुरु करेंगे. राज्य के नगर पंचायत में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को बगैर किसी शर्त के स्थायी रुप से समाईत करने, सहायक अनुदान के बजाय शत प्रतिशत वेतन शासकीय कर्मचारियों की तरह कोषागार के माध्यम से सातवा वेतन आयोग का बकाया हफ्ते के नगद स्वरुप दिया जाए. जिले के सभी नगर परिषद कर्मचारियों को आंदोलन में शामिल होने का आवाहन विजय देशमुख, संजय बोबडे, श्रीपाद कोलवालकर, निशांत मिश्रा, विजय झाडे, रमेश वाटाणे, प्रभु जनावरे, केशरी राणे, गजानन इंगले, श्यामकांत विल्हेकर, राजेंद्र जाधव, राहुल इंगले, गोपाल वाघमारे, अमोल ढोले, प्रकाश फुसे, राजेंद्र भोंगे, गिरीश देशमुख, अ. अमिन अ. रशिक शेख ने किया है.

Related Articles

Back to top button