* विद्यापीठ के निसर्गोपचार शिविर को उत्सफुर्त प्रतिसाद
अमरावती/दि.8– विद्यापीठ के कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे. इस प्रकार के रोगोपचार शिविर के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की जांच करना फायदेमंद व जिससे भविष्य में होनेवाला खतरा टाला जा सकता है. आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग की ओर से कौशल्य पाठ्यक्रम सहित अन्य उपक्रम भी चलाए जाते है. सभी इससे प्रेरणा ले, ऐसा कहकर कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते ने उपक्रम संबंध में विशेष गौरवोद्गार निकाले. संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के पदव्युत्तर पदविका योगथेरपी ओर पदव्युत्तर पदविका निसर्गोपचार योगशास्त्र पाठ्यक्रम की ओर से आयोजित रोगनिदान व औषधोपचार शिविर के समय मार्गदर्शन करते समय बोल रहे थे.
शिविर में विद्यापीठ के शिक्षक, शिक्षकेत्तर ऐसे ढाई सौ कर्मचारियों ने अपनी जांच कर औषधोपचार किए. उसी के साथ अमरावती शहर के अनेक नागरिकों ने शिविर में उपस्थित रहकर अपनी स्वास्थ्य जांच की. विशेष बात यह सभी की नि:शुल्क जांच व औषधोपचार किए गये. शिविर में सुजोग थेरपी, कर्ण बिंदु चिकित्सा, योग थेरपी, अॅक्यप्र्रेशर चिकित्सा, बोन सेटिंग चिकित्सा, निसर्गोपचार तथा नियमित आहार के संबंध में जानकारी दी गई. इस शिविर का 500 नागरिकों ने लाभ लिया. कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, कलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने भेट देकर विभाग के इस उपक्रम की प्रशंसा की. व इस प्रकार के उपक्रम निरंतर चलाए जाने की सूचना की. विभाग के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील के मार्गदर्शन में शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.