अमरावतीमुख्य समाचार

एक ही स्थान पर ठिया जमाए बैठे कर्मचारियों का होगा तबादला

जिप के कई कर्मचारी होंगे इधर से उधर

अमरावती/दि.21 – जिला परिषद के विविध विभागों में विगत कई वर्षों से एक ही स्थान पर ठिया जमाए बैठे रहने वाले कर्मचारियों को हटाकर अब अन्य स्थानों पर नियुक्त करने हेतु प्रशासकीय हलचले शुरु हो गई है. जिसके चलते अब कई वर्षों से एक ही टेबल पर टीके रहने वाले कई कर्मचारी इधर से उधर होंगे. ऐसे में सालोंसाल एक ही विभाग में एक ही टेबल पर ठिया जमाए बैठे रहने वाले कर्मचारियों में अच्छा खासा हडकंप देखा जा रहा है.
ज्ञात रहे कि, जिला परिषद व पंचायत समिति के कर्मचारियों का हाल ही में तबादला सत्र पूरा हुआ. जिसमें कर्मचारियों के आपसी निवेदन व प्रशासकीय तबादलों की कार्रवाई पूर्ण हुई. वहीं अब सामान्य प्रशासन विभाग के मार्फत एक ही विभाग में कई वर्षों से ठिया जमाए बैठे रहने वाले कर्मचारियों का तबादला करने के उद्देश्य से जानकारी संकलित करते हुए विभाग व टेबल बदलने की प्रक्रिया शुरु की गई है. पता चला है कि, जिला परिषद के सामान्य प्रशासन, निर्माण, वित्त, जलापूर्ति, जलसंवर्धन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पशु संवर्धन, महिला व बालकल्याण, शिक्षा एवं पंचायत जैसे सभी विभागों में विगत 5 वर्षों से कई कर्मचारी एक ही टेबल पर डटे हुए है. जबकि सरकारी नीति के मुताबिक एक ही विभाग में लगातार 5 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों का अंतर्गत टेबल अथवा कार्यालय बदलना आवश्यक है. जिसके चलते अब जिला परिषद प्रशासन द्बारा विविध विभागों में विगत कई वर्षों से डेरा जमाए बैठे कर्मचारियाेंं को इधर से उधर करने की दृष्टि से जानकारी संकलित करनी शुरु की गई है.

 

Related Articles

Back to top button