चांदुर रेल्वे में आम व उपचुनाव के लिए कर्मचारियाेंं प्रशिक्षण

चांदुर रेल्वे/दि.26– तहसील में आगामी 5 नवंबर को होने जा रहे ग्राम पंचायत आम व उपचुनाव के लिए कर्मचारियों के लिए तहसील कार्यालय में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. चुनाव आयोग ने घोषित किए अमरावती जिले के 70 ग्रापं में 22 सरपंच पदों के लिए और रिक्त सदस्य पद के लिए चुनाव होने वाले है. इसके लिए कर्मचारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में चुनाव विषयक आने वाली दिक्कतें, उनकी समस्या का समाधान, हर चुनाव अधिकारी का काम आदि के बारे में नायब तहसीलदार ने मार्गदर्शन किया. बतादें कि, तहसील के चांदुरवाडी, पाथरगांव, कोहला, धानोरा मोगल मेें तीन सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है.