अमरावती

आरसीएच अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को समान वेतन दिया जाए

आरसीएच अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को समान वेतन दिया जाए

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – महानगरपालिका स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग आरसीएच अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को समान काम समान वेतन दिया जाए ऐसी मांग राष्ट्रीय शहरी सुरक्षा अभियान अधिकारी कर्मचारी महासंघ राज्य संगठना व भीम ब्रिगेड द्बारा मनपा आयुक्त से की गई है. उन्होंने इस आशय का निवेदन मनपाआयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, मनपा स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में यह सभी कर्मचारी अल्प मानधन पर कार्यरत है तथा 2013 में राज्य शासन ने शहरी क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा देने हेतु राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान (एनयूएचएम) राज्य की सभी महापालिकाओं में शुरु किया गया था. अमरावती मनपा में भी राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत अधिकारियों व कर्मचारियों द्बारा सेवा दी जा रही है. इन्हें पिछले दो सालों से सार्वजनिक छूट्टियों का लाभ भी नहीं दिया गया. अल्प वेतन पर ही कार्य कर रहे है. जिसमें आरसीएच अंतर्गत कार्यरत इन कर्मचारियों का मानधन बढाया जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई.
इस अवसर पर भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, जिला महासचिव विक्रम तसरे, जिलाध्यक्ष प्रवीण मोहोड, शहर अध्यक्ष उमेश दुर्योधन, एनयूएचएम अध्यक्ष मिथिल कलंबे, प्रतिभा थोरात, अस्मिता वैद्य, जयश्री वावरे, मोनिका वसूकर, डॉ. मानसी मुरके, प्रतिभा चव्हाण, सुनैना घुगरे, विजय रणदिवे, गजेंद्र देशमुख, मधुसूदन देशमुख, अशहब अहमद नूर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button