रोजगार सम्मेलन व रक्तदान शिविर को उत्स्फुर्त प्रतिसाद
शाहू महाराज संशोधन व मानव विकास संस्था का आयोजन
अमरावती/दि.27 -छत्रपति शाहू महाराज संशोधन, प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था (सारथी) के संयुक्त तत्वाधान में नियोजन भवन में विभागस्तर पर कौशल्य विकास जनजागृति तथा रोजगार सम्मेलन व रक्तदान शिविर का आायोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित युवको ेने सहभाग लेकर उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. इस अवसर पर विभागीय राजस्व उपायुक्त संजय पवार ने कहा कि शहर में जल्द ही ‘सारथी’ का विभागीय कार्यालय का शुभारंभ किया जायेगा. कौशल्य पर आधारित प्रशिक्षण का अधिक से अधिक युवक लाभ ले.
सम्मेलन के प्रारंभ में संजय पवार व सभी उपस्थित मान्यवरों के हस्ते छत्रपति शाहू महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित किया गया और उनका अभिनंदन किया गया. इस समय अतिरिक्त जिलाधिकारी रामदास सिध्दभट्टी सारथी के वरिष्ठ प्रकल्प संचालक डी.डी. देशमुख, निवासी उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल, जिला शल्य चिकित्सक डा. प्रमोद निरवणे, उपजिलाधिकारी रणजित भोसले, समाज कल्याण उपायुक्त सुनील वारे, सहायक रोजगार व उद्योजकता आयुक्त प्रफुल्ल शेलके, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे, जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, मराठासेवा संघ के अरविंद गावंडे, अश्विन चौधरी, उपाध्यक्ष भाउसाहेब निचल, नरेशचंद्र काठोेले, जयसिंगराव देशमुख, पल्लवी काठोले उपस्थित थे.