अमरावतीमुख्य समाचार

रोजगार देने का ‘यश’

जॉब महोत्सव में उमडे 10 हजार युवा

* यशोमती ठाकुर मित्रमंडल के आयोजन को जबर्दस्त प्रतिसाद
* सुलभाताई खोडके भी बडे दिनों बाद कांग्रेस मंच पर
अमरावती/ दि. 29-ज्ञान माता हाईस्कूल में आज आयोजित जॉब महोत्सव को न केवल जबर्दस्त प्रतिसाद मिला बल्कि दोपहर 4 बजे तक 2 हजार से अधिक युवाओं को कंपनियां अपाइंट करने की तैयारी कर रही थी. 67 नामीगिरामी कंपनियां यहां रिक्रुट करने आयी थी. समाचार लिखे जाने तक 10 हजार से अधिक युवक-युवतियों का पंजीयन होने की जानकारी अनिकेत देशमुख और वीरेंद्र भट ने दी. तेज धूप के बावजूद नौकरी की तलाश में हजारों उमडे थे. उनके लिए पंडाल, कूलर और पेयजल का प्रबंध जॉब महोत्सव आयोजक यशोमती ठाकुर मित्रमंडल ने किया था.
* रोजगार से बढकर देन नहीं-यशोमती
जॉब महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. मंच पर विधायक यशोमती ठाकुर, सुलभाताई खोडके, बलवंत वानखडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, भैया पवार, फादर रोसलीन, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, अर्चना सवई, महिला अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे, प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर,अनिकेत देशमुख, अंकुश डहाके, वीरेश साबले, वीेरेंद्र भट, रविंद्र शिंदे, अबू साबले, मनोज भेले, रूबीना परवीन, शिल्पा राउत, संगीता बनकर, नीलेश गुहे, आसीफभाई तवक्कल, रफूभाई पत्रकार, गुड्डू हमीद, हमीद शद्दा, नसीम खान, डॉ. मतीन, नजीर बीके, असलम सलाट, नजमा काजी, शिरिन खान, नाजिया खान, नाजिम कौसर, जावेद साबीर, अभिनंदन पेंढारी आदि की उपस्थिति रही.
इस मौके पर यशोमती ठाकुर ने रोजगार को सबसे बडी जरूरत बताया. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना भी किया. सम्मेलन के आयोजन में योगदान करनेवाले अनेक मान्यवरों और संस्था प्रमुखों का विशेष स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. संचालन वीरेंद्र भट ने किया. दर्जनों कंपनियों ने हजारों जॉब आफर किए. अनेक बडी कंपनियों के अलावा बैंक तथा वित्तीय क्षेत्र की कंपनियां भी रही.
* एसबीआई लाइफ में 5 को नियुक्ति
एसबीआइ लाइफ के क्षेत्रीय प्रबंधक चंदन शर्मा ने बताया कि उनकी कपंनी में 5 युवकों को ढाई से तीन लाख के आफर पर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. उन्होंने चयन कर लिया है. नियुक्त लोगों के प्रदर्शन पर प्रमोशन निश्चित ही होगा.

Related Articles

Back to top button