निर्माण कार्य क्षेत्र में व्यवसाय शिक्षा उत्तीर्ण को जर्मनी में रोजगार के अवसर
उम्मीदवार कंस्ट्रक्शन टेक्नॉलॉजी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो
-
व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण संस्था द्वारा लाभ लेने का आवाहन
अमरावती/दि.2 – व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण विभाग अंतर्गत ‘जर्मन ड्युएल कॉलीफिकेशन फॉर व्होकेशनल स्टुडंट (एमसीवीसी/बायफोकल) के लिए राज्यस्तरीय वेबीनार के झुम द्वारा 22 जून को आयोजित किया गया था. प्रकल्प समन्वयक कवि लुथरा ने वेबीनार में परदेश में निर्माण कार्य क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए रोजगार की उपलब्धता, अवसर, कार्यो की रूपरेखा, मानधन व अगली शिक्षा संंबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस उपक्रम में जिले के इच्छुक उम्मीदवार सहभाग लेने का आवाहन व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण संस्था द्वारा किया गया है.
अमरावती जिले के निर्माण कार्य क्षेत्र के अधिक से अधिक व्यवसाय शिक्षा उत्तीर्ण (कंस्ट्रक्शन टेक्नॉलॉजी )विद्यार्थी इस सुवर्ण अवसर का लाभ ले, ऐसा आवाहन किया है. निर्माण कार्य क्षेत्र के युवको को रोजगार मिले. इस उद्देश्य से प्लेसमेंट समिति व जिस संस्था के निर्माण कार्य क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन टेक्नॉलॉजी यह पाठ्यक्रम शुरू है. ऐसे सभी प्राचार्य, पूरे समय शिक्षक व कर्मचारी की एक साथ जिओ मिट द्वारा ऑनलाईन सभा ली गई. संबंधित संस्था से उत्तीर्ण पूर्व व वर्तमान विद्यार्थियों को इस प्रकल्प का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने की सूचना दी. इस अवसर पर प्रकल्प के समन्वयक कवि लुथरा ने निर्माणकार्य क्षेत्र में रहनेवाले रोजगार संबंध में पूरी जानकारी सभा में उपस्थितों को दी तथा उनके प्रश्नों के उत्तर दिए.
जर्मनी देश में जिन्हें रोजगार के लिए जाना हो. उन्हें जर्मन भाषा सीखना जरूरी है. इसके लिए प्रकल्प अंतर्गत इच्छुको की मदद की जायेगी, ऐसा भी बताया. निर्माण कार्य क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन टेक्नॉलॉजी तथा 12 वीं उत्तीर्ण व इच्छुक बेरोजगार युवक इस अवसर का लाभ ले. ऐसा आवाहन जिला व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण अधिकारी कमालकर विसाले ने किया है.