अमरावती

महिलाओं को श्रीगणेश की मूर्तियां उपलब्ध करवाकर दिया रोजगार

दुहिता बचत गट (Duhita Savings Group) ने रखी चार वर्ष की परंपरा कायम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – दुहिता बचत गट द्वारा महिलाओं को इकोफ्रेंडली मिट्टी के गणपति (Eco Friendly Clay Ganpati) उपलब्ध करवाकर उन्हें रोजगार दिया गया. दुहिता बचतगट द्वारा इस उपक्रम का चौथा साल है. जिसमें पर्यावरण को संतुलन बनाए रखकर महिलाओं को रोजगार दिया गया. दुहिता महिला बचत गट की अध्यक्षा मुक्ता बहाले, उपाध्यक्ष कांचन खोडके, सचिव रिता हिवलेकर, कोषाध्यक्ष डॉ. युगंधरा गुल्हाने ने जानकारी दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला बचत गट (Women’s Savings Group) के माध्यम से अनेक महिलाओं की कला को बढावा देने के लिए और उन्हें व्यापार से जोडकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य दुहिता बचत गट पिछले चार वर्षो से कर रहा है. जिसमें स्टॉल लगाकर अनेकों महिलाओं को रोजगार दिया गया. इस बचत गट द्वारा पहले साल में १००, दूसरे साल २००, तीसरे साल ३५० गणपति की मूर्तियों की बिक्री की गई थी. इस साल ४०० मूर्तियां महिलाओं ने बिक्री की. महिलाओं द्वारा मूर्तियों के दाम वाजबी रखे गए थे. इतना ही नहीं जयस्तंभ चौक स्थित स्पायकर शोरुम में भी मूर्तियां उपलब्ध करवायी गई थी. महिला बचत गट के इस उपक्रम को शहरवासियों अच्छा प्रतिसाद दिया.

Related Articles

Back to top button