अमरावती

अल्पसंख्यक युवक-युवतियों के लिए रोजगार कौशल प्रशिक्षण

२६ आयटीआय में अभ्यासक्रम की शुरुआत

अमरावती/दि. १०– शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा अल्पसंख्यक समाज के युवक व युवतियों के लिए रोजगारक्षम, व्यावसायिक अभ्यासक्रम मंगलवार 15 नवंबर से शुरु हो रहा है. अमरावती विभाग के 26 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में इस अभ्यासक्रम की शुरुआत होगी. अभ्यासक्रम का लाभ मुस्लिम, ख्रिश्चन, सिख, जैन, पारसी, बुध्दिस्ट व अन्य अल्पसंख्यांक समाज के उम्मीदवारों ने लेने का आवाहन व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण प्रादेशिक कार्यालय के सहसंचालक प्रदीप घुले ने किा है. अमरावती, रहाटगांव, अचलपूर, अकोला, बालापूर, अकोट, वाशीम, कारंजा लाड, मानोरा, यवतमाल, दारव्हा, दिग्रस, नेर, पुसद, पांढरकवडा, वणी, घाटंजी, बुलडाणा, खामगांव, मलकापूर, मोताला, शेगांव, लोणार तथा मेहकर इन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में कम अवधि का रोजगार पाठयक्रम चलाया जाएगा. अभ्यासक्रम के लिए ३० सीटें है. यह अभ्यासक्रम तीन महिने का रहेगा. इस संबंध में अधिक जानकारी संबंधित औद्योगिक संस्थाओं में उपलब्ध है. इस अवसर का लाभ अल्पसंख्याक समाज के युवक-युवतियों ने लेने का आवाहन सहायक संचालक आर.एम. लोखंडे ने किया है.

Back to top button