क्रीडा संकुल साकार होने पर रोजगार होंगे उपलब्ध
विधायक रवि राणा के प्रयासों से अंजनगांवबारी में बन रहा क्रीडा संकुल
अंजनगांवबारी प्रतिनिधि/दि.१९ – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की योजना चलाकर निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करनेवाले विधायक रवि राणा ने ग्रामीण क्षेत्र की युवा-युवती के क्रीडा कौशल्य का विकास करने के लिए अंजनगांव बारी में तहसील स्तर पर भव्यदिव्य क्रीडा संकुल का निर्माण किया. इस क्रीडा संकुल में इनडोअर गेम्स, मैदान गेम जैसी सुविधा उपलब्ध की गई है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की युवा युवतियों को अच्छे खेल का अवसर मिले व पुलिस, सेना दल में जा सके. युवक-युवतियां प्रॅक्टीस कर सके व अच्छे खिलाडी बन सके इसके लिए यह क्रीडा संकुल का निर्माण किया . उसका निर्माण कार्य पूरा होने में आया है.
विधायक रवि राणा ने इस क्रीडा संकुल में भेट देकर जांच की व इस क्रीडा संकुल में दर्शन क्षेत्र की खुल जगह में व्यापारी संकुल निर्माण हो ऐसे निर्देश संबंधित यंत्रणा को दिए . इस जगह पर १०ङ्ग१२ व १०ङ्ग१५ वर्गफुट आकार की दुकाने बांधी जायेगी. यह दुकाने गांव व परिसर की महिला बचत गुट , किसानों की विधवा पत्नी व परिश्रमी युवक युवतियों को प्रधानता दी जायेगी. बाजार परिसर के अतिक्रमित दुकानदारों को अपने हक की जगह मिले व गांव का सौंदर्य बढे, ऐसा विश्वास विधायक रवि राणा ने व्यक्त किया.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने प्रस्तावित निर्माण कार्य के नक्शे की जांच कर उसमें जरूरी सुधारना की व निर्धारित समय में यह निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश जिला क्रीडा अधिकारी व सार्वजनिक निर्माणकार्य अधिकारियों को दिए.
इस समय विधायक रवि राणा के साथ जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, अभियंता भटकर, जीतू दुधाने, दिनेश टेकाम, पं.स सदस्य मीनल डकरे, उमेश डकरे, सुनील नीचत, हर्षल रेवणे, जगदीश अंबाडकर, अजय बोबडे, शुभम उंबरकर, राहुल काले उपस्थित थे.