अमरावती

संतरा व्यवस्थापन पर कार्यशाला को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

कृषि विभाग के प्रधान सचिव के हस्ते शुभारंभ

अमरावती/ दि.8- कृषि विभाग व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में अचलपुर तहसील अंतर्गत आनेवाले वडगांव फत्तेपुर में किसान रोशन लक्ष्मण पाली के खेत में संतरा व्यवस्थापन पर कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन किया गया था. जिसका प्रसारण तहसील के विविध 50 स्थानोें पर किया गया. कार्यशाला को तहसील के किसानों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. राज्य के कृषि विभाग प्रधान सचिव एकनाथ डवले के हस्ते कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर कृषि विद्यापीठ के संशोधन संचालक डॉ. विलास खर्चे, विभागीय कृषि सहसंचालक के.एस. मूले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चाने उपस्थित थे.
संतरा फल उत्पादकों को उत्पादन लेते समय आनेवाली दिक्कतों का निराकरण करने हेतु व्यवस्थापन कार्यशाला उपयुक्त साबित होगी. इज्राइली तंत्र ज्ञान का इस्तेमाल कर ठिंबक सिंचन के माध्यम से सिंचाई कर बागानों में खादों का इस्तेमाल करने आदि उपाय योजनाएं प्रधान सचिव डवले ने अपने मार्गदर्शन में किसानों को बताई. कार्यशाला में डॉ. अनिल ठाकरे, डॉ. मुकूंद घावडे, डॉ. योगेश इंगले ने सभी किसानों के सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का निराकरण किया. इस अवसर पर अंजनगांव, अचलपुर, मोर्शी, वरुड, तिवसा, चांदूरबाजार, अमरावती, नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव रेल्वे, चांदूर रेल्वे के संतरा उत्पादक किसानों से सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button