अमरावतीमुख्य समाचार

हमीपत्र दो या 7 दिनों में दुकान खाली करों

मनपा आयुक्त का व्यापारियों को फरमान

* बाजार व लाईसेंस विभाग के अधिकारियों को भी फटकारा
अमरावती/दि.13– महानगरपालिका अंतर्गत व्यापारी संकुलों के दुकानदारों से मनपा द्बारा हमीपत्र मांगे गये है. राज्य सरकार के आदेशानुसार दुकानों का किराया नये सिरे से निर्धारित किया जा रहा है. यह नये रेट मान्य रहेंगे, ऐसा हमीपत्र व्यापारियों से मांगा गया है. संबंधित हमीपत्र प्राप्त कर दुकानदारों का किराया करार आगामी 10 वर्ष के लिए बढाने की कार्रवाई मनपा प्रशासन ने शुरु की है. लेकिन अधिकांश व्यापारियों ने अब तक संबंधित हमीपत्र प्रस्तुत नहीं किये है. 5 मई तक संबंधित हमीपत्र दाखिल करने के निर्देश मनपा ने संबंधित व्यापारियों को जारी किये थे. लेकिन अब जिन व्यापारियों ने हमीपत्र जमा नहीं कराये है, ऐसे व्यापारियों को अंतिम नोटीस जारी कर 7 दिनों के भीतर संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करने या फिर दुकान खाली कराने का फरमान मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने आज जारी किया. मनपा के बाजार व लाईसेंस विभाग द्बारा इस मामले में लापरवाही की जा रही है. जिस पर संबंधित अधिकारियों को आयुक्त की कडी फटकार का सामना भी करना पडा.
महानगरपालिका के व्यापारी संकुलों के किराए का मुद्दा विगत कई वर्षों से विवादों से घिरा है. जिससे मनपा को दुकानों का किराया देना व्यापारियों ने बंद कर दिया. इनमें से कुछ व्यापारी संकुलों की मियाद खत्म हो गई है. जिससे इन व्यापारियों के साथ नये किराया करार करने की प्रक्रिया भी ठंडे बस्ते में ही रहने से इसका असर मनपा की आय पर हो रहा है. दुसरी ओर मनपा की दुकाने व्यापारियों के ही ताबे में है और उन दुकानों का किराया भी मिलना बंद रहने से मनपा प्रशासन जल्द से जल्द सभी व्यापारी संकुलों की दुकानों के नये किराया करार प्रक्रिया पूर्ण करना चाहता है. हाल ही में राज्य सरकार ने एक फैसला लेकर दुकानों का किराया नये सिरे से निर्धारित करने का निर्णय लेकर सभी व्यापारियों को मनपा में हमीपत्र देने के निर्देश दिये थे. इसके बावजूद भी कई व्यापारी संबंधित हमीपत्र देने में भी आनाकानी कर रहे है, ऐसा मनपा के बाजार व लाईसेंस विभाग का कहना है. लेकिन अब मनपा आयुक्त के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई शुरु करने का दावा बाजार व लाईसेंस विभाग अधिक्षक ने किया.

Back to top button