अमरावती

गांव, प्रभाग तथा बूथ कमिटिया सक्षम करें

विधायक यशोमती ठाकुर का प्रतिपादन

अमरावती/ दि. 10 – आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं पर कांग्रेस का प्रभुत्व कायम रखने के लिए गांव, प्रभाग तथा बूथ कमिटियां सक्षम करना आवश्यक है. ऐसी सलाह पूर्व मंत्री तथा विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने दी है. आगामी चुनावों की पार्श्वभूमि पर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से तहसील और शहर अध्यक्षों की बैठक जिलाध्यक्ष बबलू की अध्यक्षता में रविवार को हुई. इस समय विधायक यशोमती ठाकुर की उपस्थिति में मार्गदर्शन किया गया. इस बैठक में प्रमुख अतिथि विधायक बलवंत वानखडे और पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप की प्रमुख उपस्थिति थी.
आगामी समय में स्थानीय स्वराज्य संस्था, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होनेवाले है. इस चुनावों में कांग्रेस अव्वल रहनी चाहिए और स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं पर कांग्रेस का वर्चस्व कायम रहना चाहिए. इसके लिए रविवार को संगठनात्मक समीक्षा बैठक हुई.
इस बैठक में ग्रामीण परिसरों के तहसील अध्यक्ष तथा शहराध्यक्ष उपस्थित थे. इस बैठक के पश्चात मान्यवरों तथा पदाधिकारियों ने अजय राउत को मोर्शी तहसील कार्यकारी अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र प्रदान कर स्वागत किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक तथा पूर्व मंत्री एड. यशोमती ठाकुर, पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप, विधायक बलवंत वानखडे, प्रकाश कालबांडे, हरिभाउ मोहोड, बालासाहब हिंगणीकर, भैयासाहब मेटकर, दयाराम काले, संजय वानखडे, पदमा भडांगे, प्रवीण मनोहरे, प्रदीप देशमुख, विनोद पवार, श्रीनिवास सूर्यवंशी, भूषण कोकाटे, अमोल बोरेकार, सिध्दार्थ बोबडे, मनोज गेडाम, राहुल येवले, विनायक येवले, पंकज विधले, अजय राउत, प्रकाश राउत, मोरेश्वर गुडदे, नितिन ठाकरे, नंदकिशोर गायन, गंगा जावरकर, खुशी कास्देकर आदि उपस्थित थे.

* जिले में कांग्रेस के बगैर पर्याय नहीं
जिले में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं पर कांग्रेस की पकड मजबूत है. इसके अलावा सहकारी संस्थाओं में भी हुए इन चुनावों मेें यह साबित हो चुका है. इसलिए आगामी समय में भी कांग्रेस जिले में अव्वल रहेगी. इसके लिए अब ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने सक्षम तौर पर संगठनात्मक कार्य करना महत्वपूर्ण है. भविष्य के चुनाव में कांग्रेस ही पर्याय जनता के सामने रखकर कांग्रेस कार्यकर्ता काम में जुट जाए.
बबलू देशमुख,
जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमिटी अमरावती

Related Articles

Back to top button