संगठनात्मक दृष्टि से वॉर्ड और प्रभाग को सक्षम करें
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख की सलाह

दर्यापुर /दि. 8– आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं पर कांग्रेस का परचम लहराना हो तो संगठनात्मक दृष्टि से अपने प्रभाग और वॉर्ड को सक्षम करें, ऐसी सलाह कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को दी. इस समय जिले के सांसद बलवंत वानखडे उपस्थित थे.
आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव की पार्श्वभूमि पर जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. बबलू देशमुख ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र में आज भी कांग्रेस का वर्चस्व है. वर्चस्व कायम रखकर महायुति को रोके और स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं पर कांग्रेस का परचम लहराए, ऐसा आवाहन भी उन्होंने किया. बबलू देशमुख ने आगे कहा कि, ग्राम पंचायत हो या फिर पंचायत समिति, नगर परिषद, नगर पालिका, महानगर पालिका, जिला परिषद इन सभी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं पर आगामी काल में कांग्रेस को वर्चस्व स्थापित करना है तो संगठनात्मक दृष्टि से काम करने की आवश्यकता है.
इस अवसर पर सांसद बलवंत वानखडे ने भी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, महायुति ने विधानसभा में गलत तरीक से जीत हासिल की है. महायुति के इस जीत की पोल खोलकर महायुति को सबक सिखाना आवश्यक है. समीक्षा बैठक में सुधाकर भारसाकले, बालासाहेब हिंगणीकर, सुनील गावंडे, कांचनमाला गावंडे, गजानन जाधव, संजय बेलोकार, प्रदीप देशमुख, प्रभाकर कोरपे, राजू कराले, नीतेश वानखडे, रफिक, विजय विल्हेकर, साहेबराव भदे, राजीक, जम्मूभाई पठान, सुनील डोंगरदिवे, आतिष शिरभाते, ईश्वर बुंदिले, जहीर सौदागर, अनिल भारसाकले, सागर देशमुख व दर्यापुर तहसील कांग्रेस कमिटी शहर व ग्रामीण तहसील अल्पसंख्याक सेल, तहसील ओबीसी सेल, तहसील युवक कांग्रेस, तहसील कांग्रेस सेवा दल तथा तहसील अनुसूचित जाति सेल व तहसील महिला कांग्रेस सेल व ग्रामीण तथा शहर के कार्यकर्ता उपस्थित थे.