
* सुहिणा सिंधी का करियर गाईडेंस सेमीनार का आयोजन
अमरावती /दि.21- सिंधी समाज आमतौर पर बिजनेस की ओर झुकने वाला समाज है. इसलिए बच्चे जब शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं, तो उन्हें अपने घर से बाहर की चकाचौंध बेहद पसंद आती है और वे वहीं रच-बस जाते हैं. लेकिन अब हमें अपने बच्चों को शिक्षा के बाद घर आने के लिए प्रेरित करना होगा. जब हम अपनी शिक्षा का उपयोग पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढाने में करेंगे, तभी हमारा समाज व समाज के लोग उन्नति एवं प्रगती करेंगे, ऐसा सुझाव करियर कोच कनिका पमनानी व एंटरप्रिनर मयूर छतवानी ने दिया.
स्थानीय कंवर नगर चौक स्थित बाबा हरदासराम सेवा मंडल के सभागृह में रविवार को सुहिणा सिंधी की ओर से कक्षा 10 वीं और 12 वीं के पश्चात करियर गाईडेंस सेमीनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. करियर कोच करिना पमनानी शहर की बेटी और बहू है. जिन्होंने कम्प्यूटर साइंस में पदवी प्राप्त कर एमबीए की पढाई विदेश से पूरी की. साथ ही करियर काउंसलर व पैरेटिंग कोच के रुप में उन्होंने सर्टीफाइड कोर्स पूरा कर करियर कोच के रुप में अब वह युवा वर्ग समेत महिलाओं को मार्गदर्शन करती है. उन्होंने इस अवसर पर छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, आम तौर पर सिंधी समाज बिजनेस माइंडेड होता है. वह अपने करियर की सोच केवल बिजनेस तक सीमित रखता है. लेकिन आज कल बिजनेस में नये-नये आयाम देखने को मिल रहे है. उसे सिखने तथा अपने व्यवसाय में उसे अपनाने पर जोर दिया.
मयूर छतवानी एक एंटरप्रिनर है. जिन्होंने कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पदवी प्राप्त कर एमबीए की बढाई पूरी की. अब वे अपने पारिवारिक बिजनेस को संभालते हुए उसे नई उंचाई पर स्थापित करने का प्रयास कर रहे है. मयूर छतवानी ने कहा कि, हमें बचपन से ही नेटवर्क के साथ नेटवर्थ की नॉलेज होती है. लेकिन उसका सही इस्तेमाल करने की सुझ-बुझ न रहने से हमें इसका लाभ नहीं मिल पाता. हमें अपने जीवन में ऐसे लोगों का हाथ थामना चाहिए, जो हमें अच्छी और सही राह दिखाये. जो लोग हमारे लिए नुकसानदेही साबित होते है, उनका साथ हमें छोड देना उचित रहता है. आम तौर पर बच्चे शिक्षा के बहाने घर से बाहर निकलते है. लेकिन दोबारा घर की ओर लौटकर नहीं आते. उसकी बजाय हमें अपने घर परिवार की बिजनेस को संभालने के लिए घर लौटना चाहिए, क्योंकि यहां हमें माता-पिता के अनुभव का सहयोग, उनका आशीर्वाद और सही गाईडेंस मिलने में आसानी होती है. साथ ही हम अपने ही घर में रहकर बिजनेस को नये आयाम तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रह सकते है. कोई भी बिजनेस करते समय उसने हमें युनिक चीजों को शामिल करना जरुरी है. जिसका हमें अपनी प्रगती में एक कदम आगे बढाने में लाभ मिलता है. कार्यक्रम में सर्व प्रथम करियर कोच कनिका पमनानी व इंटरप्रिनर मयूर छतवानी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही उनका स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर विशेष रुप से तुलसी सेतिया व पूज्य पंचायत कंवर नगर के सचिव राजा नानवानी उपस्थित थे. कार्यक्रम में वरुड बुधलानी, विवेक शादी, युक्ति खत्री, आयुषी पंजवानी, नंदीनी दाफले, श्लोक पटेरिया, सांची पटेरिया, याकुया पंजवानी, पेहर छाबडा, हिनल हरवानी, महक पिंजवानी, जीतेंद्र नानवानी, भारती लुल्ला, डॉ. शिल्पा दारा, रिना तरडेजा, रकुल मंधान, जतीन नरवानी, प्रतिक्षा उत्तराधी, रुचिका किंगरानी, साहिल रुपेजा, संस्कृति वाघ, सृष्टि मोहोड, नीरज हसवानी, शिल्पा कावले, नयना दीपवानी, प्रिय हसवानी, दीपा बख्तार, साक्षी खत्री, कुसुम बासु, राधिका किंगरानी, रिंकी लुल्ला, राशि लुल्ला, ज्योति भूतडा, यशांश सोजरानी सहित बडी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति की निशा भारानी, अनिता हेमराजानी, हेमा बुधलानी, अनिता खेमचंदानी, ममता रायचंदानी, मनन छाबडा, नम्रता हरवानी, रजनी हरवानी, राई नानवानी, सरिता भारानी, सोनी मोटवानी आदि ने अथक प्रयास किये.