अमरावतीविदर्भ

जिले में स्टार्टअप्स पार्क को प्रोत्साहन दे

पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दिए निर्देश

प्रतिनिधि/ दि.११

अमरावती – राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में आईटीआई के माध्यम से स्टार्टअप्स पार्क की स्थाापना करने का शासन का नियोजन है. जिले में भी स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए उपक्रम चलाए, ऐसे भी निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दिये. युवाआें के नये संकल्पनाओं को गति देने के साथ ही स्टार्टअप्स के नये उत्पादन, सेवा के प्रोजेक्ट शासकीय यंत्रणा में चलाकर शासन में नविनता लाने के उद्देश्य से कौशल्य विकास, रोजगार और उद्योजकता विभाग अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य नविन्यता सोसायटी के माध्यम से महाराष्ट्र स्टार्टअप्स सप्ताह का हाल ही में आयोजन किया गया था. उसमें शामिल स्टार्टअप्स में से उत्कृष्ट स्टार्टअप्स को नये उत्पादन, सेवा संबंधित शासकीय विभाग में प्रायोगिक तौर पर चलाने के लिए प्रति १५ लाख रुपए तक विभिन्न शासकीय काम के कार्यादेश देने के निर्णय शासन ने लिये है. इस दृष्टि से जिले में भी स्टार्टअप्स को गति देने के निर्देश दिए जाए, ऐसे निर्देश पालकमंत्री ने दिए. पालकमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आईटीआई के माध्यम से स्टार्टअप्स पार्क की स्थापना करने का शासन व्दारा नियोजन किया जा रहा है. युवाओं की नई संकल्पना को गति देने के साथ ही स्टार्टअप्स के नये उत्पादन, सेवा के प्रोजेक्ट सरकारी यंत्रणा में चलाकर शासन में नयापन लाने का उद्देश्य है. इस संकल्पना से कृषि शिक्षा, कौशल्य विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छ उर्जा, जल व्यवस्थापन, कचरा व्यवस्थापन, प्रशासन आदि क्षेत्र में विशेष बदलाव होंगे, स्टार्टअप्स जिले में भी आगे आना जरुरी है. इसके लिए जिले में प्रयास शुरु है. सभी आगे आकर इसपर अमल करे, ऐसा भी आह्वान पालकमंत्री ने किया.

Related Articles

Back to top button