अमरावतीमहाराष्ट्र

कलाकारों के सुप्त गुणों को दें प्रोत्साहन

एड. नंदेश अंबाडकर का आह्वान

* क्रांति ज्योति ब्रिगेड का कला महोत्सव
गुरुकुंज मोझरी/दि.18-माली समाज के गुणवंत कलाकारों के सुप्त गुणों को प्रोत्साहन व बढावा देने के लिए हर साल कला महोत्सव का आयोजन किया जाता है, इस आशय का कथन एड. नंदेश अंबाडकर ने किया. क्रांति ज्योति ब्रिगेड सामाजिक संगठन की ओर से आयोजित कला महोत्सव में वे बोल रहे थे.
इस अवसर पर उपस्थित नागपुर के पूर्व सहायक पुलिस अधीक्षक तथा मोटिवेशन सिंगर व स्पीकर कैलास तानकर ने कहा कि, कला महोत्सव से कलाकारों का आत्मविश्वास बढने से सभी समाज ने ऐसे उपक्रम का अनुकरण करना समय की जरूरत है. दीप प्रज्वलन व महामानव की प्रतिमा पूजन व स्वागत गीत से कला महोत्सव की शुरुआत हुई. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में रामदास मसने, पंजाबराव फरकाडे, किरण मेहरे, कृषक आघाडी के जिलाध्यक्ष एड.प्रभाकरराव वानखडे, प्रशांत शेकोकार, अशोक देवते, प्रा. सुरेश यावले, राजाभाऊ खवले, देवानंद गणोरकर, नंदा वैद्य, अनिरुद्ध कोंडे, प्रवीण मेहरे, सुभाष यावले, विनय चौधरी, स्वप्नील आजनकर, शशिकांत उमप, माधुरी भुयार, योगिता सोनार, डॉ. नीलिमा मुले, नंदा फरकाडे, डॉ. मीना बंदे, दीपक मेहरे आदि का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार आयोजकों ने किया. कला महोत्सव में कुल 85 कलाकार स्पर्धकों ने हिस्सा लिया था. सभी को सम्मानचिह्न, प्रमाणपत्र व दिनदर्शिका प्रदान कर नवाजा गया. महोत्सव को सफल बनाने के लिए किरण खवले, उमा आंबलकर, प्रफुल उमप, वंदना उमप, शिल्पा पाचघरे, डॉ. तेजस्विनी देहनकर, निलेश श्रीखंडे, धीरज केणे, संगीता कवीटकर, अविनाश मेहरे, सीमा हाडोले, कविता भोगे, संध्या वाकेकर, अभिजित बेलकर, किशोर तडस, रंजना पोजगे, विद्या बोडखे, मंजुला कांडलकर, शुभम उमप, नंदू पोलगावंडे, मदन सुपले, गणेश बेले, चेतन श्रीखंडे, नितीन भोगे, आकाश देहनकर आदि ने प्रयास किए. प्रस्तावना जिलाध्यक्ष सुभाष मालपे ने रखी. संचालन कृतिका मालपे, श्रुती गाडगे, उन्नती खेरडे, सेजल पाचघरे ने किया. आभार दीपक तिखे ने माना.

Back to top button