अमरावतीमुख्य समाचार

अतिक्रमण : पंचवटी-रहाटगांव मार्ग पर 13 खोके जब्त, 25 दूकानों के शेड तोडे

रास्तें के दोनों ओर के फूटपाथ पर दूकान लगाने वालों पर कार्रवाई

* मनपा के तोडू अभियान से हॉकर्स व दूकानदारों में खलबली
अमरावती/दि.28 – महानगरपालिका द्बारा शहर में व्यापक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई अभियान शुरु है. आज इस अभियान के 7वें दिन शहर के पंचवटी चौक से रहाटगांव मार्ग पर का कच्चा-पक्का अतिक्रमण गजराज चलाकर निकाला गया. मनपा के इस तोडू अभियान से हॉकर्स व दूकानदारों में जबर्दस्त खलबली मची है. आज मनपा के तोडू दल ने पंचवटी से रहाटगांव मार्ग पर की 25 से अधिक दूकानों के शेड तोडकर इस मार्ग के दोनों ओर लगे 13 से अधिक खोके व गाडिया जब्त की. मनपा अधिकारी व कडे पुलिस बंदोबस्त में अतिक्रमण विभाग का गजराज आगे बढा. शहर के सभी प्रमुख रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य रखकर अतिक्रमण विरोधी दल मैदान में उतारा गया है.
शहर में शुरु अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से हॉकर्स व दूकानदारों ने अपना-अपना अतिक्रमण निकालने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है. मनपा द्बारा अलग-अलग इलाकों में प्रतिबंधक कार्रवाई की समय सारणी बनाई गई है. इसी समय सारणी अनुसार शहर के अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण तोडू कार्रवाई की जा रही है. अब शहर मेें यह कार्रवाई निरंतर शुरु रहेगी, ऐसी जानकारी मनपा के अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेले ने दी. इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की बाधा व विरोध का सामना ना करना पडे इसके लिए कार्रवाई दल के साथ मनपा के झोन निहाय अधिकारी व पुलिस अधिकारी भी शामिल किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button