अमरावती/दि.11– महापालिका के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रमुख योगेश कोल्हे, निरीक्षक अंसार अहमद के मार्गदर्शन में सोमवार 9 दिसंबर को शहर के विभिन्न भागों से अतिक्रमण साफ किया गया. मनपा ने दावा किया कि, बडी कार्रवाई करते हए 5 ट्रक सामग्री जब्त की गई.
मनपा ने बताया कि, राजकमल चौक से लेकर गांधी चौक, गांधी चौक से इतवारा बाजार, चौधरी चौक से विलास नगर, शेगांव नाका से कठोरा रोड से सडक किनारे के अतिक्रमण हटाये गये. सामग्री जब्त करने की कार्रवई की गई. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. अतिक्रमण विरोधी दस्ते को पुलिस ने संरक्षण प्रदान किया था. दस्ते के प्रमुख योगेश कोल्हे ने अतिक्रमणकारियों से यातायात में बाधा न बनने के निर्देश दिये है.