अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – शहर के शेगांव नाका रोड परिसर में सडक किनारे कई लोग साग-सब्जी बिक्री का काम करते है, इन लोगों से सडकों पर आवाजाही में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होती. साथ ही इन लोगों द्वारा मनपा को रोजाना फूटकर टैक्स भी दिया जाता है. इसके बावजूद मनपा के अतिक्रमण विभाग द्वारा आये दिन अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के नाम पर साग-सब्जी विक्रेताओं की गाडियां जप्त की जाती है और बिक्री हेतु लाये गये माल को भी तहस-नहस कर दिया जाता है. जिसकी वजह से साग-सब्जी विक्रेताओं को बडे पैमाने पर नुकसान का सामना करना पडता है. अत: आये दिन दी जानेवाली इस बेवजह की तकलीफ को तत्काल रोका जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन आक्रमण युवा संगठन द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा गया.
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि, सडक किनारे बिना किसी को कोई तकलीफ दिये फूटकर व्यवसाय करनेवाले लोगों पर अतिक्रमण पथक द्वारा अचानक ही धावा बोला जाता है. मानो वे किसी दुश्मन देश की सेना पर हमला कर रहे हो. और महज कुछ मिनटों के भीतर साग-सब्जी के ठेलों की फेंकफाक करने के साथ ही पूरे व्यवसाय को उध्वस्त कर दिया जाता है. जिससे इन गरीब लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पडता है. ऐसे में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण महकमे को ज्यादतिया करने से रोका जाये और लोगों को बेवजह कार्रवाई का निशाना बनाकर उनका नुकसान न किया जाये. ज्ञापन सौंपते समय रोशन बागडे, राजू रामधन चोथमल, रातीरामा दयाराम साहू, गंगाराम सूरतलाल गंगारे, प्रणय अनिल देवलेकर व सागर बागडे आदि उपस्थित थे.