अमरावती

प्रतिबंधक कार्रवाईयों में फिसड्डी साबित हुआ अतिक्रमण विभाग

सैकडों शिकायतों का निराकरण बाकी ही

अमरावती/दि.19– महानगरपालिका अंतर्गत आरक्षित जगहों सहित विकास नियोजन अंतर्गत नियोजित रास्ते, सडक के दोनों ओर के फुटपाथ, नागरिकों के निजी जगह पर का निर्माण आदि सभी जगहों पर अतिक्रमण तेजी से बढ रहा है. लेकिन मनपा का अतिक्रमण विभाग प्रतिबंधक कार्रवाईयों में फिसड्डी साबित हुआ है. मनपा द्बारा अतिक्रमण निर्मूलन के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है. सैकडों शिकायतों का निराकरण ही नहीं हुआ है. जिससे अतिक्रमण विभाग द्बारा प्रतिबंधक कार्रवाईयां तेज करने की मांग की जा रही है.
मनपा द्बारा शहर के एसटी स्टैंड रोड, इतवारा बाजार, चित्रा चौक, रेल्वे स्टेशन परिसर के रास्तों पर सब्जी, फल बेचने वालों पर ही कार्रवाई की जाती है. लेकिन शहर के अन्य अतिक्रमणों पर ध्यान ही नहीं दिया जाता. हॉकर्स पर जो अतिक्रमण प्रतिबंधक कार्रवाईयां होती है, उन कार्रवाईयों में सातत्य नहीं रहता. वहीं केवल औपचारिक कार्रवाई होने से अतिक्रमण पर भी उसका कोई असर नहीं होता. फलस्वरुप शहर के कई क्षेत्र अतिक्रमण का केंद्र बन गये है. शहर के चौधरी चौक में नया भाजी बाजार बन गया है. नाले पर अतिक्रमण किया गया है. एचवीपीएम से बहने वाले नाले के किनारे पर अवैध रुप से निर्माण किया गया है. नवाथे के उडानपुल व रुख्मिणी नगर क्षेत्र में भी बडी संख्या में अतिक्रमण है. लेकिन इन पर केवल औपचारिक कार्रवाई होने से अतिक्रमण जस की तस कायम है.

Related Articles

Back to top button