अमरावती

वालकी में सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाया जाए

रिपाई ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.8 – टाकली जहांगिर गट ग्रामपंचायत अंतर्गत वालकी में बाहर से आए 80 से 90 अज्ञात परिवारों ने सरकारी जमीन पर गैर कानूनी तरीके से अतिक्रमण किया है. जबकि 4.06 हे. आर. वाली यह जमीन वालकी गांव के पालतु मवेशियों की चराई हेतु आरक्षित है. ऐसे में इस आरक्षित जमीन पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए. इस आशय की मांग रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई गुट) के जिला उपाध्यक्ष दीपक ढोके ने जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में की है.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, गांव में इस जमीन के अलावा अन्य कोई सरकारी जमीन जानवरों की चराई के लिए उपलब्ध नहीं है, ऐसे में वालकी गांववासियों ने चराई क्षेत्र पर अतिक्रमण करने वाले को रोकने का प्रयास किया, तो अतिक्रमणकारियों ने गांववासियों के साथ गालिगलौज करते हुए धमकी वाली भाषा का प्रयोग किया. ऐसे में गांव में वातावरण अशांत व तनावपूर्ण होने का खतरा पैदा हो गया है. अत: इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कडे कदम उठाए जाए और 7 दिन के भीतर सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाया जाए.
ज्ञापन सौपते समय सुशिल चोरपगार, अश्विन आठवले, नीलेश आठवले, ऋषिकेश आठवले, मोहन तायडे, दिनेश तायडे, प्रवीण आठवले, भरत आठवले, वासुदेव आठवले, सूरज मोहोड, श्याम चोरपगार, प्रेम इंगले, प्रवीण आठवले, राजेंद्र आठवले, विवेक मोहोड, महेश मोहोड, राजेश तायडे, शरद आठवले, नीलेश तायडे, रितेश मोहोड, प्रमोद आठवले, दिलीप तायडे, आकाश आठवले, अनिकेत आठवले, राजेश आठवले, रुपेश आठवले, अजिंक्य मोहोड, रवींद्र मोहोड, प्रभाकर चोरपगार, निखिल गाडे, उमेश तायडे व सचिन आठवले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button