अमरावतीमहाराष्ट्र

माहुली चोर बस स्टॉप परिसर में बढ रहा अतिक्रमण

यातायात पुलिस नियुक्त किए जाने की नागरिकों द्बारा मांग

नांदगांव खंडेश्वर/ दि.13– तहसील अंतर्गत आनेवाले माहुली चोर बस स्टॉप परिसर में दिनों दिन बडे प्रमाण में अतिक्रमण बढ रहा है. जिससे वाहन चालकों सहित नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. नागरिको द्बारा यहां ट्रॉफीक पुलिस नियुक्त किए जाने की मांग की जा रही है. बस स्टाफ परिसर के रास्ते पर दोनों और चाय की टपरी, नाश्ते की दुकान के सामने रास्ते पर दुपहिया वाहन खडे कर दिए जाते है. जिससे यातायात की समस्या निर्माण हो रही है.
परिसर में अतिक्रमण केे चलते वाहन चालकों, नागरिको तथा शालेय विद्यार्थियों का इस रास्ते पर चलना दूभर हो रहा है. इतना ही नहीं आवारा पशुओं का जमावडा यहां रहता है. इसके कारण बडी दुर्घटना भी हो सकती है. स्थानीय ग्रापं प्रशासन की अनदेखी से दिनों दिन यहां अतिक्रमण बढ रहा है. ऐसा आरोप नागरिको द्बारा लगाया गया है. बस स्टॉप परिसर में बढते हुए अतिक्रमण के चलते एसटी महामंडल की बसाेंं के लिए भी जगह नहीं रहती. जिसमें बाहर गांव जानेवाले नागरिकों को गांव से दूर बस के इंतजार में खडे रहना पडता है. इतना ही नहीं रास्ते के दोनों ओर मांस विक्रेताओं की दुकानें, पंचर की दुकान के सामने भी वाहन खडे रहने से नागरिको को आवाजायी में परेशानी हो रही है. तत्काल यहां ट्रॉफीक पुलिस की नियुक्ति की जाए, ऐसी मांग नागरिको द्बारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button