अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा रेलवे परिसर का अतिक्रमण हटाया गया

लोगों के अनुरोध के बाद अस्थाई राहत

* कार्रवाई पर लगा ब्रेक, कार्रवाई के समय रहा पुलिस का तगडा बंदोबस्त
अमरावती/दि.10– बडनेरा रेलवे परिसर के कुछ मकानों पर रेलवे प्रशासन की तरफ से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई सोमवार को सुबह 11 बजे के दौरान की गई. रेलवे परिसर में कुल 30 से 35 मकान है. इसमें से 7 से 8 मकान जमींदोज किए गए. नागरिकों के अनुरोध के बाद इस कार्रवाई को फिलहाल ब्रेक लगाया गया. लेकिन तत्काल यह कार्रवाई की जाएगी, ऐसी सूचना रेलवे प्रशासन ने दी है.
माता फैल तथा तिलक नगर परिसर के कुछ मकान रेलवे प्रशासन की जगह पर है. रेलवे प्रशासन की तरफ से इन मकानों को खाली करने की नोटिस दी गई थी. इसके मुताबिक रेलवे प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 7 से 8 मकान जमींदोज करने के बाद रेलवे परिसर में अतिक्रमण कर रहनेवाले वहां के लोगों ने तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रवक्ता नाना आमले द्वारा रेलवे प्रशासन को अनुरोध करने के दो घंटे बाद यह कार्रवाई रोक दी गई. इस परिसर में अनेक मंदिर है. अनेक साल से इस परिसर के लोगों की आस्था मंदिर से जुडी है. नागरिकों के अनुरोध के बाद मकान जल्द से जल्द खाली करने और रेलवे की जगह खुली कर देने की सूचना स्थानीय नागरिकों को दी गई है. इस कार्रवाई में आरपीएफ के निरीक्षक यादव तथा 40 आरपीएफ जवानों का बंदोबस्त लगाया गया था. इसके अलावा रेलवे के अतिक्रमण तोडू दस्ते के 60 कर्मचारी शामिल हुए थे. फिलहाल इस कार्रवाई को ब्रेक लगा रहा तो भी अतिक्रमण धारकों द्वारा दी गई डेडलाइन के भीतर रेलवे की जगह खाली न करने पर फिर कार्रवाई हो सकती है.

Back to top button