
* पुलिस बंदोबस्त में कार्रवाई
अमरावती/दि.17- कडबी बाजार की प्लॉट नंबर 129 पर किए गए अवैध कब्जे को तहसीलदार के आदेश पर आज दोपहर मनपा अतिक्रमण दस्ते ने तोड दिया. इस समय पुलिस बंदोबस्त रहा. यह कार्रवाई सुबह 11 बजे नायब तहसीलदार टीना चव्हाण, सर्वेयर शीतल सलाल, अतिक्रमण दस्ते के प्रमुख अजय बनसेले की देखरेख में तथा पुलिस की मौजूदगी में की गई. उल्लेखनीय है कि पिछले 15 वर्षो से अतिक्रमण का यह मसला प्रलंबित था. शासकीय कार्यालय में सुनवाई पश्चात 8 माह पूर्व नजूल और तहसील विभाग का दल इस अतिक्रमण को हटाने गया था. किंतु प्रशासकीय अधिकारियों को जगह के नंबर को लेकर गुमराह किया गया. आज कार्रवाई कर उसे तोड दिया गया है.
इस जगह पर मो. अश्फाक मो. सादिक का ताबा था. उन्होंने बताया कि कल ही हाईकोर्ट का ऑर्डर हुआ है. 129 को तोडने कहा गया है लेकिन कार्रवाई 132 पर हो गई. मो. अश्फाक के अनुसार 129 का प्लॉट पुलिस चौकी के पास आता है हमारे पास भूमिअभिलेख का नक्शा है.