मौलाना आजाद उर्दू हाईस्कूल परिसर का अतिक्रमण हटाया
मुख्याधिकारी की उपस्थिति में की गई कार्रवाई
दर्यापुर/दि.4– दर्यापुर से अंजनगाव मार्ग के बाभली टी प्वाइंट में पुरानी मौलाना आजाद उर्दू हाईस्कूल है. यह स्कूल बंद पडी है. स्कूल बंद होने से यहां पर विगत कई दिनों से अतिक्रमण करने से यह शाला पूरी तरह अतिक्रमण से घिर गई है. यहां पर बाभली के कुछ निवासियों ने पक्के मकान भी बनाए थे, किंतु अब इसी जगह पर सरकार की ओर से बाभली के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है. यह स्वास्थ्य केंद्र पुरानी मौलाना आजाद उर्दू हाईस्कूल परिसर में शुरु किया जाएगा. इसलिए इस परिसर में किसी प्रकार का अतिक्रमण न रहे इसके लिए नगरपालिका प्रशासन की ओर से स्थानीय अतिक्रमण धारकों को अतिक्रमण हटाने के लिए कानूनी तौर पर नोटिस भी दिया गया था, किंतु अतिक्रमण धारकों ने अनदेखी करने से दर्यापुर नप के मुख्याधिकारी नंदू पराडकर ने स्वयं उपस्थित रहकर कार्रवाई की. पुलिस बंदोबस्त के बीच स्कूल परिसर से पूरा अतिक्रमण हटाया. इस दौरान कोई दिक्कत निर्माण नहीं हुई, ऐसा मुख्याधिकारी नंदू पराडकर ने बताया.