अमरावतीविदर्भ

आरटीओ के सामने पीयूसी वैन का अतिक्रमण

सोशल डिस्टंसिंग का हो रहा उल्लंंघन, कार्यालय परिसर में भी जबर्दस्त भीडभाड

 प्रतिनिधि/दि.१

अमरावती-लॉकडाउन में काफी हद तक ढील मिलते ही स्थानीय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय में कामकाज शुरू हुआ. इसके साथ ही आरटीओ कार्यालय परिसर व कार्यालय परिसर के बाहर लोगों के काम करवाकर देनेवाले दलालों की भीडभाड बढने लगी है. साथ ही आरटीओ कार्यालय के सामने पोल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट देनेवाली पीयूसी वैन गाडियां सडक किनारे जगह घेरकर खडी होने लगी है. इन गाडियों द्वारा किये जाते अतिक्रमण तथा यहां बढ रहीं भीडभाड के चलते आरटीओ कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का धडल्ले से उल्लंघन हो रहा है. उल्लेखनीय है कि, आरटीओ में अधिकतर काम अधिकारियों की बजाय दलालों के जरिये ही करवाये जाते है. जिसके चलते आरटीओ में किसी भी काम के लिए एंट्री होते ही दलालों द्वारा उनसे काम के संदर्भ में खुद होकर पूछताछ की जाती है और हर काम की निर्धारित दरें होती है. जिसके लिये इन सभी दलालों को एक तरह से यहां के अधिकारियों का साथ भी मिलता है. वहीं आरटीओ के सामने से होकर गुजरनेवाली सडक के दोनों ओर एक बार फिर चाय-नाश्ते की गाडियों सहित पीयूसी वैन लगना शुरू हो गयी है. जहां पर आरटीओ से संबंधित हर तरह के काम करवाये जाते है. किंतु सडक किनारे लगनेवाली इन गाडियों पर सोशल व फिजीकल डिस्टंसिंग से संबंधित नियमों के बारे में बिल्कूल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिससे यहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा देखा जा रहा है. इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामभाउ गिते ने कहा कि, आरटीओ के सामने लगनेवाली गाडियों का अतिक्रमण हटाने हेतु मनपा के अतिक्रमण विरोधी पथक सहित यातायात पुलिस विभाग को पत्र दिया गया है. किंतु संबंधित विभागों द्वारा इस मामले को लेकर कोई कारवाई नहीं की जा रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button