अमरावती

यातायात में रोडा बन रहे सडक किनारे का अतिक्रमण हटाया

मनपा के अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – शहर में सडक किनारे सब्जियों, फ्रुट, नाश्ते की दुकानें लगी रहने से इन मार्गों से होने वाली आवाजाही प्रभावित हो रही थी. जिसे देखते हुए यातायात में रोडा बनने वाले सडक किनारे का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अतिक्रमण पथक प्रमुख गणेश कुत्तरमारे के नेतृत्व में बुधवार को की गई. मनपा अतिक्रमण टीम के उमेश सवई व योगेश कोल्हे की टीम ने राजकमल चौक से गांधी चौक से जवाहर गेट, तहसील परिसर, प्रभात चौक से बापट चौक, जयस्तंभ चौक परिसर का अतिक्रमण हटाया. इस दौरान अतिक्रमण धारकों की हाथगाडियां व अन्य चिल्लर सामान सहित तीन ट्रक सामग्री जब्त की गई. इस कार्रवाई में अतिक्रमण पथक प्रमुख गणेश कुत्तरमारे, उमेश सवई, योगेश कोल्हे, पुलिस कर्मचारी विनोद गेडाम, नारायण सोलंके, महिला पुलिस कर्मी व अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियों ने सहभाग लिया.

Back to top button