अमरावती

राजना स्थित किसानों के खेत पर सोलर कंपनी का अतिक्रमण

किसानों ने की 50 लाख रुपए नुकसान भरपाई की मांग

चांदूर रेलवे/ दि. 12- सौरऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए चांदूर रेलवे तहसील के तुलजापुर, राजना, वायी, शिरजगांव कोरडे परिसर के किसानों की खेत जमीन अकृषक के रुप में उपयोग किये जाने के मामले में आवादा एमएच स्टेनेबल प्रा.लि. नोएडा, उत्तरप्रदेश इस कंपनी पर इससे पहले 1 करोड 90 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया था. इस बीच इस प्रोजेक्ट से संबंधित कंपनी में राजना के किसानों के खेत में अतिक्रमण किया है. इस वजह से किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है. बार-बार प्रशासन के चक्कर काटने के बाद भी कोई लाभ नहीं होने के कारण किसानों ने 50 लाख रुपए नुकसान भरपाई की मांग की है.
चांदूर रेलवे तहसील के भगवंत चौक निवासी किसान गजानन महादेव गुल्हाने का राजना परिसर में 4 एकड खेत है. पिछले 25 वर्षों से वे खेती के भरोसे परिवार का भरनपोषण कर रहे है. मगर संबंधित कंपनी ने उनके खेत में बाउंड्री लगाकर खेत का दो भाग कर दिया. इसके बाद कुछ दिन में इसी खेत में पोल खडे कर उसमें काँक्रीटीकरण कर दिया. जिसके कारण सिमेंट की वजह से खेत की जमीन खराब हो गई. जिससे फसल को भारी नुकसान हो रहा है. इसकी भरपाई के लिए 50 लाख रुपए दिये जाए, इसी तरह उनके खेत में अतिक्रमण किया है, वह तत्काल हटाया जाए, ऐसी मांग उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार व पुलिस से की है. जिसके आधार पर तहसीलदार ने कंपनी को नोटीस ेदेकर उपस्थित रहने का कहा है. परंतु संबंधित कंपनी की ओर से 4 मई तक कोई भी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए ऐसा गुल्हाने ने बताया. इस बारे में गुल्हाने ने जिलाधिकारी, सांसद, विधायक से भी गुहार लगाई है.

नियमानुसार प्रक्रिया शुरु
नोटीस जारी कर संबंधित कंपनी का अपना पक्ष रखने का अवसर दिया है. नियमानुसार आगे की प्रक्रिया शुरु है.
– राजेंद्र इंगले, तहसीलदार, चांदूर रेलवे

Related Articles

Back to top button