
नागपुर/ दि.19 – राज्य का 288.81 हेक्टर वनक्षेत्र अतिक्रमण में है, ऐसा खुलासा पर्यावरण वन व मौसम विभाग व्दारा संसद में किया गया. देश में कुल 3 लाख 7 हजार 713 चौरस किमी. क्षेत्र हैं. कुल क्षेत्रफल में महाराष्ट्र राज्य तीसरे नंबर पर हैं. राज्य में 61 हजार 952 चौरस किमी. क्षेत्र पंजीकृत है.
जिसमें से 50 हजार 865 चौरस किमी. क्षेत्र आरक्षित है और 4 हजार 654 चौरस किमी. क्षेत्र अवर्गीकृत वनपरिक्षेत्र के लिए आरक्षित हैं. जंगल के भूभाग को छोडकर राज्य तथा केंद्र शासीत प्रदेश के वनविभाग में पंजीयन किए गए वनक्षेत्रों का समावेश हैं. केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा मौसम विभाग व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 228.81 हेक्टर वनक्षेत्र पर अतिक्रमण है इस प्रकार की रिपोर्ट दी गई.
महाराष्ट्र में भौगोलिक क्षेत्रफल 3,07,713 चौरस किमी.
संरक्षित वनक्षेत्र 50,865 चौरस किमी.
प्रतिबंधित वनक्षेत्र 6,433 चौरस किमी.
अवर्गीकृत वनक्षेत्र 4,654 चौरस किमी.
कुल वनक्षेत्र 61,952 चौरस किमी.