अमरावती

ई-क्लास की जमीन पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाए

डॉ. बाबासाहब अांबेडकर संघर्ष समिति की मांग

अमरावती/ दि.8– नांदगांव खं. तहसील अंतर्गत जामठी यहां सदन किसान व्दारा ई-क्लास की जमीन पर अतिक्रमण किया गया. जिसे तत्काल हटाया जाए ऐसी मांग डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संघर्ष समिति व्दारा की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि नांदगांव खं. स्थित सदन किसान साहबराव टेले, प्रदीप मोहोड, बबन टेले, नाना टेले, मोहन टेले ने गायरान की जमीन पर पिछले 10 से 15 सालों के नीम, बबूल व पसल के पेड उखाडकर वहां पर अतिक्रमण किया है. इस संदर्भ में तहसीलदार व पटवारी तथा जिलाधिकारी से भी निवेदन सौंपकर शिकायत की गई थी. किंतु अतिक्रमण नहीं हटाया गया.
आखिरकार जामठी, जामगांव के नागरिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 15 फरवरी से बाबासाहब आंबेडकर संघर्ष समिति के नेतृत्व में आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया है ऐसा निवेदन में कहा गया है. निवेदन सौंपते समय अध्यक्ष समाधान वानखडे, मनोहरराव बारसे, सचिन पाटिल, संजय भावते, सचिन गवई, दिलीप तायडे, केशवर वानखडे, रविंद्र कांबले, महिंद भालेकर, राम डेरे, वी.के. रामटेके, नारायण डेरे, प्रकाश डेरे, वाल्मिक डोंगरे, राजेश वानखडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button