अमरावती

पगडंडी पर किया अतिक्रमण जल्द से जल्द हटाया जाए

शिवसेना ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

* जनआंदोलन करने की दी चेतावनी
धामणगांव रेलवे / दि. 22- ग्रामपंचायत जुना धामणगांव गांव से सटे विरुल रोंघे -मंगरूल दस्तगीर सरकारी पगडंडी पर किया अतिक्रमण जल्द हटाकर सफाई की जाए, अन्यथा शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के तहसील प्रमुख नीलेश मुंदाने ने जनआंदोलन करने की तैयारी की है. इस संबंध में पदाधिकारियों ने तहसीलदार व गटविकास अधिकारी को ज्ञापन देकर पूर्व सूचना दी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, जुना धामणगांव के सटे विरुल रोंघे मंगरूल दस्तगीर शासकीय पगडंउी 22 फुट की है. इस पगडंडी पर आसपास के किसानों ने अतिक्रमण करने से पगडंडी का अस्तित्व दिखाई नहीं देता. अतिक्रमण के कारण पगडंडी गायब हो गई है. बारिश में अतिवर्षा के कारण खेत का पानी व गांव में जमा होने वाला पानी जुना धामणगांव के वॉर्ड नंबर 5 में घुसेगा. विगत दो साल से जुना धामणगांव ग्रामपंचायत को यहां के नागरिकों द्वारा बार-बार सूचित करने पर भी अतिक्रमण हटाया नहीं किया. अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाने से शिवसेना के तहसीलप्रमुख नीलेश मुंदाने ने तहसीलदार व गटविकास अधिकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर इस संदर्भ में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. यदि अतिक्रमण हटाया नहीं गया तो जनआंदोलन करने की चेतावनी ज्ञापन में दी गई. इस समय जिलाप्रमुख मनोज कडू, शहर प्रमुख नरेंद्र देऊलकर, रामदास धुदसे, रामकृष्ण राणे, पुंडलिक बोबते, वासुदेव वेलूकर, श्रीकृष्णा शहारे, प्रतीक धोमण समेत नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button