अमरावतीमहाराष्ट्र

गायरान जमीन पर किया अतिक्रमण

सुकली, रसुलपुर के नागरिक संतप्त

* जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि. 27– अमरावती शहर से चार किलोमीटर दूरी पर स्थित सुकली, रसुलपुर की गायरान जमीन पर कुछ नागरिकों ने अतिक्रमण किया है. शासकीय जमीन गांव को मिलने के बाद भी उसे हथियाने से संतप्त ग्रामवासियों ने गुरुवार 26 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर धावा बोला. संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिलाधीश सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा गया.
सुकली, रसुलपुर यह दोनों गांव गट ग्राम पंचायत में आते है. 1962 से दोनों गांव की गायरान दर्ज है. इस गांव को गायरान जमीन मिलने के बाद भी हाल में कुछ नागरिक गांव में डेरा डाले हुए है. उन्होंने गांव में रहना शुरु किया है. यह लोग सब्जी की खेती कर रहे है. वे खेत में ही रहने का आरोप ग्रामवासियों ने किया है. संबंधितों द्वारा गायरान जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. अतिक्रमणधारक अपने रिश्तेदारों को बुलाकर गायरान जमीन पर अतिक्रमण करते रहने का आरोप किया गया है. अतिक्रमण करनेवालों का गांव में घर रहते हुए भी उन्होंने गायरान जमीन पर अस्थाई स्वरुप की झोपडियां निर्माण की है. अतिक्रमण करनेवालों का अन्य स्थानों पर घर रहने के बावजूद वे सुकली और रसुलपुर में रहने लगे है. गांव के नागरिकों को परेशान करने का प्रयास करते रहने का आरोप ग्रामवासियों ने किया है. गायरान जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है. ग्रामवासियों ने अपनी मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपा. गायरान जमीन का अतिक्रमण तत्काल हटाने की मांग की है. इस अवसर पर सुकली, रसुलपुर के सरपंच राजू गजभिये, उपसरपंच मुकुंद लोणारे सहित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button