अमरावतीमहाराष्ट्र

साईनगर में घर का अतिक्रमण ध्वस्त

महापालिका की तोडक कार्रवाई

सर्विस गली में बना दी थी घर और दुकान

अमरावती/दि.4– साईनगर अकोली रोड पर सर्विस गली में किया गया अतिक्रमण महापालिका के तोडक दस्ते ने आज दोपहर धराशाही कर दिया. यह कार्रवाई उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर के आदेश पर अतिक्रमण दस्ता प्रमुख श्याम चावरे ने की. मनपा के अनुसारविजय यावले ने प्लॉट नं. 120 सर्वे नं. 33 की सरकारी सर्विस गली में दो मंजिला अतिक्रमण कर लिया था. उपरी मंजिल पर घर और नीचे दुकान का अवैध निर्माण किया गया था. मनपा दस्ते ने चावरे, उप अभियंता तायडे, सहायक अभियंता विवेक देशमुख, कनिष्ठ अभियंता अमित रोंगे, निरीक्षक शहबान के नेतृत्व में आज दोपहर तोडक कार्रवाई की. राजापेठ पुलिस का दस्ता भी मौजू ूद था. घर और दुकान का सामान खाली कर जेसीबी से तोडक कार्रवाई की गई. सामग्री भी जब्त की गई है.

Back to top button