अंबानगरी में हर दिन चल रही है अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई
रुक्मिणी नगर और मालटेकडी रोड पर चला अभियान

* फुटपाथ पर लगी दुकानों का माल किया जब्त
अमरावती/दि.25– शहर में अतिक्रमण की समस्या बहुत गंभीर हो गई है. सड़क के किनारे या जहां भी जगह दिखती है, वहां अतिक्रमण कर लिया जाता है. कुछ लोग घो स्थायी शेड बनाकर भी अतिक्रमेण कर लेते हैं इन अतिक्रमणों ने शहर में कई समस्याएं पैदा कर दी हैं. अब मनपा प्रशासन ने भी एक बार फिर इन अतिक्रमणों को अपने रडार पर ले लिया है. मनपा ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है और धीरे-धीरे अतिक्रमण ध्वस्त होने लगे हैं. कुछ लोगों ने तो स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. इसके चलते सड़कें खुली खुली दिखाई देने लगी हैं.
मनपा द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार, 24 अप्रैल को अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक की उपस्थिति में मनपा के कर्मचारियों ने जेसीची और पांच ट्रकों के माध्यम से रुक्मिणी नगर क्षेत्र, साइंसकोर क्षेत्र, शिवटेकड़ी क्षेत्र और बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाना शुरू किया. मनपा ने कहा है कि, अतिक्रमण हटाओ अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक शहर की सडके और फुटपाथ अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो जाते. मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार कपड़ा मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी तथा शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाकर मुख्य शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि, नागरिकों को इन अतिक्रमणों के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए मनपा प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. इसके तहत मनपा की अतिक्रमण टीम कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा रही है. इस कार्रवाई में अपर आयुक्त शिल्पा नाईक, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, अतिक्रमण दल प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे, अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे.
* अतिक्रमण हटाएं नहीं तो चलेगा बुलडोजर
मनपा ने चेतावनी भी दी है कि जिन लोगों ने भी अतिक्रमण किया है वे स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा मनपा प्रशासन बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करेगा. इसके अतिरिक्त अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी. इस चेतावनी से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.