
अमरावती/दि.03– मनपा के अतिक्रमण विभाग के दल ने आज शहर के अंबादेवी रोड, गांधी चौक समेत शहर के प्रमुख मार्गो पर अतिक्रमण निर्मूूलन की कार्रवाई कर दो ट्रक साहित्य जब्त किया.
जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे के मार्गदर्शन में अतिक्रमण विभाग के जरिए राजकमल से अंबादेवी रोड, गांधी चौक, चौधरी चौक, टांगा पढाव, प्रभात चौक, मालवीय चौक, सांस्कृतिक भवन और पंचवटी चौक परिसर में यह कार्रवाई की गई. रोड के दोनों तरफ हाथगाडियां लगाकर व्यवसाय करनेवालों के कारण यातायात में होती दुविधा को देखते हुए यह कार्रवाई की गई. करीबन 2 ट्रक साहित्य जब्त किया गया. इस कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी व पुलिस जवान उपस्थित थे.