बडनेरा रोड के गोपाल नगर टी पॉईंट तक अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई
चार ट्रक साहित्य जब्त किया गया
अमरावती/दि. 17 – अमरावती-बडनेरा रोड पर सडक के दोनों तरफ दिनोंदिन अतिक्रमण बढता जा रहा हैं. वाहनों की 24 घंटे आवाजाही लगी रहने से इस मार्ग पर दुर्घटना का भय रहता हैं. इसी को देखते हुए राजापेठ की थानेदार सीमा दातालकर के निर्देश पर मनपा के तोडू दस्ते ने शुक्रवार की रात अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की. इस कार्रवाई के तहत चार ट्रक साहित्य जब्त किया गया.
अमरावती-बडनेरा मार्ग पर राजापेठ से साईनगर तक सडक के दोनों तरफ अतिक्रमण लगातार बढता जा रहा हैं. यह मार्ग सर्वाधिक चहल-पहल वाला हैं. सडको तक अतिक्रमण बढने से अनेक बार छोटी-बडी दुर्घटनाएं भी हुई हैं. नवाथे चौक चौपाटी की तरह हो गया हैं. राजापेठ पुलिस ने इसके पूर्व अनेक बार इस मार्ग का अतिक्रमण हटाकर संबंधितो को हिदायत भी दी हैं. लेकिन अतिक्रमण लगातार बढने से थानेदार सीमा दातालकर के निर्देश पर शुक्रवार की रात मनपा के तोडू दस्ते ने राजापेठ से गोपाल नगर टी पॉईंट तक अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की. अतिक्रमण दल प्रमुख श्याम चावरे और एएसआय मनोहर मुहेकर के मार्गदर्शन में राजापेठ चौक समर्थ हाईस्कूल, नवाथे चौक, सातुर्णा, गोपाल नगर टी पॉईंट और बेनाम चौक तक अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पानठेले, हातगाडी, लोहे के खोके, कच्चे शेड तोडे गए और साहित्य जब्त किया गया. करीबन चार ट्रक साहित्य इस कार्रवाई में जब्त किया गया हैं. कार्रवाई के समय संबंधित अतिक्रमण धारको को यातायात में दुविधा निर्माण होने पर हर दिन कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी व पुलिस जवान बडी संख्या में थे.